क्राइम मुख्य खबरें

एक महिला पर 2 युवक कर रहे हैं पत्नी होने का दावा, थाने पहुंचा चौंकाने वाला मामला!

marriage deal, Crime, Guna News, Guna, Madhya Pradesh
फोटो: विकास दीक्षित

Guna News: गुना में 1 महिला के 2 पति होने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दोनों लोग महिला को अपनी-अपनी पत्नी बता रहे हैं. एक ने दावा किया कि उसने महिला से कोर्ट मैरिज की है, तो वहीं दूसरे व्यक्ति का कहना है कि वह उससे 3 साल पहले शादी कर चुका है. हैरानी की बात ये है कि इस पूरे मामले पर महिला चुप है. इस झगड़े के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा.

28 वर्षीय महिला पर दो लोगों ने अपनी पत्नी होने का दावा किया है. विष्णु प्रसाद और राजेश सहरिया नाम के दो लोगों ने महिला को अपनी पत्नी बताया. महिला ने दावा करने वाले पतियों में से किसी के पक्ष में भी अपना मुंह नहीं खोला. रजनीकांत कुशवाह जिसने विष्णु से शादी कराने के बदले में 1.30 लाख रुपये वसूले थे, वह फरार हो गया है. मामले की शिकायत पुलिस कोतवाली गुना में की गई. पुलिस ने महिला और उसके दोनों पतियों को थाने में बैठाकर बयान दर्ज कर लिए हैं.

ये भी पढ़ें: इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध वसूली और गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

डेढ़ लाख रुपये देकर की शादी
विष्णु प्रसाद नाम के व्यक्ति ने दावा किया कि उसने शादी के लिए रजनीकांत नाम के व्यक्ति से संपर्क किया था. रजनीकांत कुशवाह ने विष्णु को एक लड़की के बारे में बताया. इसके बदले में रजनीकांत कुशवाह ने विष्णु से 1.30 लाख रुपये देने की बात कही. रुपये देने के बाद रजनीकांत ने बताया कि युवती बैतूल जिले की निवासी है जो शादी के लिए तैयार है. इसके बाद विष्णु प्रसाद ने अशोकनगर जिले में 08 फरवरी को युवती के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. वहीं अगले ही दिन विष्णु ने अपने गांव पहुंचकर कुलदेवी के सामने भी युवती के साथ सात फेरे लेकर शादी की.

मां से मिलवाने अस्पताल ले गया था
शादी कराने वाले रजनीकांत कुशवाह ने एक दिन विष्णु प्रसाद को फोन किया और कहा कि उसकी पत्नी की मां की तबियत खराब है. बताया कि वह गुना के जिला अस्पताल में भर्ती है. रजनीकांत ने कहा कि बीमार मां अपनी बेटी से मिलना चाहती है. विष्णु ने उसकी पत्नी से कहा कि वह फोन पर बात कर अपनी मां के हालचाल पूछ ले, लेकिन उसकी पत्नी ने कहा कि उसके पास मां का फोन नंबर नहीं है. इसके बाद विष्णु अपने भाई के साथ पत्नी को लेकर अगले ही दिन गुना के जिला अस्पताल पहुंच गया.

marriage deal, Crime, Guna News, Guna, Madhya Pradesh
फोटो: विकास दीक्षित गुना

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम वाले पंं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई ने बारात में लहराया कट्टा, गाली-गलौज कर अभद्रता की

3 साल पहले शादी करने का दावा
विष्णु जब अस्पताल में पत्नी की मां की खोजबीन कर रहा था, तभी उसने देखा कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी पत्नी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जा रहा है. विष्णु और उसके भाई ने भागकर मोटरसाइकिल को पकड़ लिया. विष्णु और मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के बीच नोंकझोंक भी हुई. लेकिन मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने जब बताया कि ये उसकी पत्नी है तो विष्णु के पैरों तले जमीन खिसक गई.

ये भी पढ़ें: डिंडौरी में दिल दहला देने वाली वारदात, आदिवासी दंपती को चाकुओं से गोद डाला

पत्नी को मायके छोड़कर आया था
जिस व्यक्ति के साथ महिला मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रही थी, उसने अपना नाम राजेश बताया. राजेश ने बताया कि महिला से उसकी शादी 3 साल पहले हो चुकी है. वह अपनी पत्नी को 15 दिन पहले उसके मायके बजरंगढ छोड़कर आया था. राजेश ने बताया कि रोजगार की तलाश में वो ईंट भट्ठे पर काम करने गया था. उसने अपना मोबाइल भी पत्नी को दिया था, लेकिन जब उसने मोबाइल पर सम्पर्क करने की कोशिश की तो सम्पर्क नहीं हो पाया. उसने एक ऑटो में अपनी पत्नी को बैठे हुए जिला अस्पताल जाते हुए देखा तो पीछा करते हुए अस्पताल आ गया. इसलिए वो अपनी पत्नी को साथ लेकर जा रहा है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुराणों में मिलता है इस मंदिर का उल्लेख, जानिए इस शक्तिपीठ की महिमा बस की चपेट में आने से युवक की मौत,गुस्साई भीड़ ने जलाई बस,देखें तस्वीरें कमलनाथ ने छेड़ा MP में पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा, जानिए क्या है OPS? विवादों में रहने वाले सिंगर अनूप जलोटा ने दिया मोदी बनने का ये फार्मूला, देखें युवा कौशल योजना: 1 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया शहीद दिवस पर MP में जारी हुई यूथ पॉलिसी, इसके बारे में तस्वीरों में जानें… मुरैना में जिला पंचायत सीईओ को भजिया क्यों तलना पड़े? तस्वीरों से जानें शिवराज सरकार के तीन साल हैं खास, उत्सव में गिनाई जाएंगी उपलब्धियां राजनेताओं की देवी क्यों कहा जाता है माता जालपा को? तस्वीरों से जानें रवीना की बेटी को जंगल में एक्टिंग की ABC सिखाएंगे अजय देवगन सदियों बाद मिट्टी के मलबे से बाहर आए नंदी, स्नान कराया तो मुस्करा दिए, देखें सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, देखें तस्वीरें पौराणिक महत्व की ये शक्तिपीठ, साल भर लगता है आराधकों का तांता, देखें रवीना की बेटी कर रही हैं फिल्मी डेब्यू, देखें बचपन से लेकर जवानी की Photos गर्भवती काॅन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो थाने के स्टाफ ने पूरी कराई ये खास रस्म MP अजब: महिला के माथे पर उभरा ओम का निशान, जमकर हो रही चर्चा हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना चैत्र नवरात्र पर मैहर वाली शारदा भवानी माता के दरबार में 9 दिन सजेगा मेला लाडली बहना योजना: अब बहनों को नहीं लगना होगा लाइन में, जानें कैसे?