Seoni News: पेंच टाइगर रिज़र्व में बाघिन से बिछड़े एक चार महीने के शावक का रेस्क्यू किया गया, टाइगर रिज़र्व की टीम ने जाल लगाकर शावक का रेस्क्यू किया और उसे अपनी निगरानी में रखा है. पार्क प्रबंधन की ओर से बाघिन की तलाश की जा रही है ताकि जल्द से जल्द शावक को मां से मिलाया जा सके.
दरअसल पेंच प्रबंधन को बीते दिन रजोला बीट में तालाब के पास अकेले शावक के होने की सूचना मिली इसके बाद टीम ने इलाक़े का अच्छी तरह निरीक्षण किया लेकिन किसी भी बाघिन के पगमार्क नहीं मिले. तब टाइगर रिज़र्व की टीम ने इलाक़े में कैमरा लगाए और रातभर बाघिन के आने का इंतज़ार किया, आज सुबह कैमरे में शावक तो नज़र आया लेकिन बाघिन का मूवमेंट कहीं नज़र नहीं आया. इसके बाद टीम ने शावक को रेस्क्यू करने का फ़ैसला लिया,
ये भी पढ़ें: नामीबिया से कूनो लाए गए 8 में से एक चीता ‘साशा’ की मौत, दर्दनाक है इसकी कहानी
निगरानी में रखा गया है शावक
पार्क प्रबंधन की ओर नन्हें शाव को निगरानी में रखा गया है. और बाघिन की तलाश की जा रही है. पार्क प्रबंधन ने सीसीटीवी निगरानी की मदद से रात भर बाघिन का इंतेजार किया लेकिन बाघिन का कोई भी मूवमेंट नजर नही आया. शावकों को सबसे जयादा खतरा अन्य नर बाघों से होता है. इसके अलावा जंगली जानकवर जैसे लकड़बग्घे छोटे शावकों को अपना शिकार बना लेते हैं. इसी के चलते पार्क प्रबंधन ने नन्हें शावक को अपनी निगरानी में पिजड़े में रखा हुआ है, और लगातार बाघिन की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: टाइगर जिंदा है…प्रोजेक्ट टाइगर की स्वर्ण जयंती पर बोले सीएम शिवराज; जानें इसके मायने