Indore News: इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा लव जिहाद को लेकर जहां मुस्लिम युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया जा रहा है, तो वही इंदौर के रावजी बाजार क्षेत्र में उस समय पूरा मामला गरमा गया था. जब मुस्लिम समाज से जुड़े हुए कुछ लोगों ने ‘खुला खत’ क्षेत्र की मस्जिद के आसपास रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों के बीच बांट दिया. इस खत में लिखा गया है कि ‘मेरी बहन, तेरे ईमान की कीमत सात जमीन और सात आसमान से ज्यादा है. तेरी इज्जत सारी दूसरी दुनिया के मुसलमानों की जान से ज्यादा कीमती है. तू कोई मामूली नहीं बहन बल्कि इस्लाम की शहजादी है.’ तो वहीं पर्चे में RSS और बजरंग दल पर कई आरोप भी लगाए गए थे. पुलिस तभी से इन पर्चा बांटने वालों को ढूंढ रही थी.
शांति व्यवस्था को खराब करने के मामले में पुलिस ने पांच युवकों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है आरोपियों से पूछने के बाद आजाद नगर से जुड़े एक युवक का नाम सामने आया है पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है मामला रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है.
बजरंग दल और आरएसएस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी
यहां रहने वाले एक महिला हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच कर शिकायत की थी कि कुछ लोग बजरंग दल और आरएसएस के लेकर अभद्र टिप्पणी कर भड़काऊ पर्चे मस्जिदों के बाहर बांटे जा रहे हैं. इस शिकायत पर पुलिस ने धारा 153 के तहत मामला संज्ञान में लिया था.
गृहमंत्री ने दिए थे तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के दिशा निर्देश दिए थे. जिसके बाद रावजी बाजार थाना पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने बताया कि आजाद नगर में रहने वाले व्यक्ति द्वारा को बांटने के लिए कहा गया था. हालांकि उस व्यक्ति की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की कलह; कार्यकर्ताओं ने अपने ही पूर्व मंत्री के खिलाफ की नारेबाजी और फूंक डाला पुतला