RATLAM NEWS: मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में एक पिता ने अपनी ही बेटी को मकान से बेदखल कर निकाल दिया. जिसके बाद दुखी होकर बेटी ने जहर खा लिया. परिजनों ने बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पूरा विवाद मकान पर कब्जे को लेकर है. हैरानी वाली बात यह है कि कब्जे की यह लड़ाई पिता और पुत्री के बीच चल रही थी. कब्जे की लड़ाई न्यायालय में चल रही थी जहां पर न्यायालय ने पिता के हक में फैसला सुनाया था. पिता-पुत्री के रिश्ते के बीच दरार पैदा कर चुके इस मकान की कहानी पूरे रतलाम में इस वक्त चर्चा में हैं.
पुलिस अधिकारियाें के अनुसार रतलाम के सुभाष नगर निवासी मोहम्मद का अपनी बेटी शमीम से मकान पर कब्जे को लेकर काफी सालों से विवाद चल रहा था. मोहम्मद अपनी बेटी शमीम द्वारा उनकी मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किए जाने से नाराज थे. लेकिन मकान में पिता और पुत्री दोनों परिवार सहित एक साथ ही रह रहे थे. अस्पताल में भर्ती शमीम के बेटे ने पुलिस को बयान दिए हैं कि मकान पर कब्जे को लेकर उसके नाना-नानी और मामा द्वारा उसकी मां को काफी परेशान किया जा रहा था, जबकि मकान को बनवाने में उसकी मां ने भी हर तरह से अपना योगदान दिया था. वहीं मोहम्मद ने इसे अपना पुस्तैनी मकान बताकर न्यायालय में मालिकाना हक और पजेशन का केस लगाया था. सालों तक पिता-पुत्री के बीच केस चलता रहा और कुछ दिन पहले ही मकान पर मालिकाना हक को लेकर न्यायालय ने मोहम्मद के हक में फैसला सुनाया था.
पुलिस की मदद से बेटी का सारा सामान मकान से बाहर करा दिया
चूंकि न्यायालय ने मोहम्मद के हक में फैसला सुनाया तो मोहम्मद ने अपनी बेटी से मकान खाली कराने के लिए पुलिस की मदद ली. पुलिस की मदद से मोहम्मद ने अपनी बेटी शमीम का पूरा सामान घर से बाहर करा दिया. इस दौरान बेटी शमीम ने इस कार्रवाई का काफी विरोध भी किया लेकिन पुलिस बल की वजह से उसका पूरा सामान घर से बाहर करा दिया गया. लेकिन इस दौरान पिता-पुत्री के बीच जमकर हंगामा हुआ तो पुलिस वापस लौट गई थी.
रात में बेटी ने खाया जहर, सुबह पिता ने ही अस्पताल में भर्ती कराया
बीती रात शमीम ने जहर खा लिया. सुबह शमीम के पिता मोहम्मद को अपनी बेटी बेहोशी की हालत में घर के बाहर मिली. जिसके बाद पिता मोहम्मद ही अपनी बेटी शमीम को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है लेकिन उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. यह देखते हुए पुलिस ने तहसीलदार को बुलाकर शमीम के मृत्यु पूर्व बयान भी करा दिए हैं.