MP Heavy Rain: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश (rain) कहर बनकर बरस रही है. भारी बारिश के चलते झाबुआ (Jhabua) जिले के बहादुर पाडा पंचायत के पाडाधामंदर गांव में एक तालाब फूट गया. जिसकी वजह से एक ही परिवार के 7 लोग समेत 8 लोग बह गए. इस घटना में 3 लोगों के शव बरामद हुए हैं. प्रशासन की टीम रेस्क्यू (Rescue) में जुटी हुई है. तालाब फूटने से निचले इलाके के 9 कच्चे और पक्के मकान भी बह गये.
हादसे के पहले ज्यादातर लोगों ने मकान खाली कर दिये थे, लेकिन एक परिवार ने खाली नहीं किया था. नतीजतन एक ही परिवार के 7 लोग ओर एक अन्य घर की बुजुर्ग महिला बह गयी. ग्रामीणों के अनुसार 3 शव बरामद किये गये हैं, जबकि प्रशासन के अनुसार एक शव बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: इंदौर में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 200 फंसे लोगों का किया रेस्क्यू, आज भी हैवी रेन का रेड अलर्ट
रेस्क्यू के दौरान आई बुरी खबर
तालाब फूटने और ग्रामीणों के बहने की खबर के बाद मौके पर प्रशासन की टीमें पहुंची और सर्च अभियान में जुटी. रेस्क्यू के दौरान 3 लोगों के शव बरामद किए गए, हालांकि अभी तक एक ही मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है. सर्च ऑपरेशन जारी है. प्रभावित हुए परिवारों को प्रशासन सहायता देने की कोशिश कर रहा है. दरअसल बीते 48 घंटों से इलाके में लगातार बारिश हो रही थी, जिसके चलते गांव के ऊपर बना बांध बीती रात टू.ट गया और तालाब का पानी नीचे बस्ती को बहा ले गया. मौके की तस्वीर बयां कर रही है कि मंजर कितना भयावह रहा होगा.
ये भी पढ़ें: भारी बारिश से नर्मदा ने दिखाया रौद्र रूप, खंडवा-खरगोन में बिगड़े हालात; महेश्वर के किले में घुस रहा पानी
MP में रेस्क्यू टीमें अलर्ट मोड पर
मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है. इंदौर संभाग खासा प्रभावित हुआ है. इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, खरगोन, खंडवा, मंदसौर, झाबुआ जिलों में भारी बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. नर्मदा, ताप्ती और शिवना जैसी नदियां उफान पर हैं. बारिश को देखते हुए सीएम शिवराज ने प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. एनडीआऱएफ और एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं, बचाव टीमों को कोई भी घटना की जानकारी मिलने पर क्विक रिस्पॉन्स करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: MP में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड; इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात; बचाव टीमें अलर्ट मोड पर