Dewas News: देवास जिले के खातेगांव-कन्नौद विधानसभा क्षेत्र में NVDA की हंडिया-बैराज सिंचाई परियोजना से वंचित क्षेत्र के 90 गांव को जोड़ने के लिए देवास में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन. रेलवे स्टेशन पर पुलिस के साथ हुई कांग्रेसियों की धक्कामुक्की और झूमाझटकी. ट्रेन रोकने पहुंचे युवक कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी सहित 26 कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 151 की कार्यवाही की.
देवास जिले में खातेगांव-कन्नौद विधानसभा क्षेत्र के करीब 90 गांव को सिंचाई के लिए नर्मदा का पानी नहीं मिलने के विरोध के चलते आज युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता बड़ी संख्या में गजरा गियर्स चौराहे पर जमा होकर रैली के रूप में रेलवे स्टेशन पहुंचे.
सीएम शिवराज ने बजट को आगे ले जाने वाला बताया, कमलनाथ ने पूछा- कहां है बुलेट ट्रेन?
पुलिस बल ने उन्हें स्टेशन के मुख्य द्वार पर ही रोक दिया
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने पहुंचे थे. लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने उन्हें स्टेशन के मुख्य द्वार पर ही रोक दिया. इस दौरान यहां कंग्रेसियों की पुलिस के साथ जमकर धक्कामुक्की और झूमाझटकी हुई. हंगामा बढ़ता देख पुलिस युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी को टांगा टोली कर रेलवे स्टेशन परिसर से बाहर लेकर आई. और फिर पुलिस युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन पहुंची.
सीएम शिवराज ने बजट को आगे ले जाने वाला बताया, कमलनाथ ने पूछा- कहां है बुलेट ट्रेन?
खातेगांव-कन्नौद क्षेत्र के किसान भी विरोध दर्ज कराने पहुंचे
आंदोलन में खातेगांव-कन्नौद क्षेत्र के किसान भी विरोध दर्ज करने के लिए शामिल हुए थे. आंदोलन कर रहे युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मांग थी कि NVDA की हंडिया-बैराज सिंचाई परियोजना से वंचित खातेगांव-कन्नौद विधानसभा क्षेत्र के करीब 90 गांव को परियोजना का लाभ नहीं मिल रहा है. क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ दिया जाए. अन्यथा आगे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा.