Akshay Kumar Birthday: मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार (akshay Kumar) अपने जन्मदिन के मौके पर बाबा महाकालेश्वर के धाम उज्जैन (Ujjain) पहुंचे और महाकाल (Mahakal) का आशीर्वाद लिया. अक्षय कुमार के साथ ही जाने-माने क्रिकेटर शिखर धवन (shikhar Dhawan) भी महाकाल दर्शन के लिए पहुंचे. दोनों सितारों ने भगवान महाकाल की अल सुबह होने वाली भस्म आरती (Bhasm Arti) के दर्शन किए और गर्भ गृह के द्वार से माथा टेक बाबा का आशीर्वाद लिया.
महाकाल दर्शन के दौरान अक्षय कुमार और शिखर धवन भक्ति के रंग में रंगे दिखाई दिए. अक्षय कुमार ने भगवा रंग के पारंपरिक वस्त्र धारण किए. उन्होंने माथे पर त्रिपुंड लगाकर नंदी मंडपम में बैठकर भगवान महाकाल की आराधना की. क्रिकेटर शिखर धवन भी भक्ति के रंग में रंगे दिखाई दिए.
बाबा का आशीर्वाद बना रहे- अक्षय कुमार
दोनों दिग्गज इंदौर एयरपोर्ट से सीधा मंदिर पहुंचें और भस्मआरती के दर्शन के बाद महाकाल लोक (Mahakal Lok) पहुंचे. अक्षय कुमार के साथ उनकी बहन, भांजी और बेटा मौजूद थे. वहीं क्रिकेटर शिखर धवन भी अपने परिवार के साथ महाकाल दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने भस्मारती के दर्शन किए. इसके बाद काफी देर तक नंदी मंडपम में बैठकर भगवान शिव की आराधना की. अक्षय कुमार ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हमारा देश बढ़ता रहे और बाबा का आशीर्वाद बना रहे. वहीं शिखर धवन ने कहा कि भगवान को धन्यवाद दिया है कि उन्होंने हमें यहां बुलाया और उनका आशीर्वाद लिया. शिखर धवन से वर्ल्ड कप को लेकर सवाल किया तो अक्षय कुमार ने मजाकिया अंदाज में कहा कि क्या छोटी-छोटी चीजें यह तो यूं ही जीत जाएंगे. बाबा महाकाल से तो तरक्की मांगी जाती है और देश खूब तरक्की करें जय महाकाल.
ये भी पढ़ें: पन्ना राजघराने की ‘राजमाता’ को पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार? इस विवाद ने कैसे पहुंचा दिया जेल