BARWANI NEWS: मध्य प्रदेश के बड़वानी शहर में एक कारोबारी के घर में देर रात आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि घर में सो रहे कारोबारी की पत्नी और बेटे की इस हादसे में मौत हो गई. कारोबारी को पड़ोसियों ने जैसे-तैसे घर से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई. पुलिस अब आग के कारणों की पड़ताल कर रही है.
बीत रात 1 बजे मौलाना आजाद मार्ग पर कारोबारी चेतन मंगल के घर में आग लग गई. आग बहुत तेजी से फैली. कारोबारी का बेटा तुषार मंगल अपने कमरे में ही बेहोश हो गया. बाद में कुछ पड़ोसियों ने तुषार को कमरे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. वहीं कारोबारी चेतन की पत्नी राधिका मंगल ने जान बचाने के लिए फर्स्ट फ्लोर से छलांग लगा दी लेकिन नीचे गिरने से वह भी बुरी तरह से घायल हो गई. उसे भी अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन इलाज के दौरान कारोबारी की पत्नी और बेटे दोनों की ही मौत हो गई.
कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, लेकिन तब तक सब जल चुका था
आग पर काबू पाने के लिए सेंधवा सहित निवाली,पलसूद व राजपुर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं. कई घंटे की मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक मंगल परिवार का सबकुछ जल चुका था. सेंधवा एसडीओपी कमल सिंह चौहान के अनुसार फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. प्राथमिक तौर पर ग्राउंड फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका नजर आ रही है.