mptak
Search Icon

स्वाति को बचपन से ही आ रही थी लड़कों वाली फीलिंग, इसलिए उठाया ये चौंकाने वाला कदम

राजेश भाटिया

ADVERTISEMENT

shocking revelation software engineer transformed girl to a boy surgery betul case mp news
shocking revelation software engineer transformed girl to a boy surgery betul case mp news
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल में जेंडर चेंज करने का पहला मामला सामने आया है. पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर लड़की ने सर्जरी कराकर लड़का बन गई है. अब चेहरे पर दाढ़ी मूछ भी आ गई है और परिवार उसकी शादी के लड़की भी तलाश रहे है. ये है बैतूल के संजय कालोनी निवासी 30 साल के शिवाय जो तीन साल पहले तक लड़की थे और उनका नाम स्वाति था जो अब लड़का बन गए है. शिवाय बताते है जन्म के बाद से जब कुछ होश आया तो मुझे लड़कों जैसी फीलिंग आने लगी. शुरुआत में मैंने छोटे बाल कर लिए और लड़कों की तरह ही खेलना शुरू कर दिया, लेकिन यह सब घर के लोगों को कुछ समय बाद ठीक नहीं लगा. मैं खुद अपने लड़की वाले शरीर से खुश नहीं थी.

शिवाय ने एक बार यूट्यूब पर आर्यन पाशा को देखा. आर्यन लड़की से लड़का बने और फिर बॉडी बिल्डर बन गए. इसके बाद मैंने भी लड़का बनने का ठान लिया. यह कहानी है संजय कॉलोनी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर 30 वर्षीय शिवाय सूर्यवंशी की. वह अब जेंडर चेंज सर्जरी कराकर स्वाति से शिवाय बन गया है.

शिवाय सूर्यवंशी ने बताया कि जेंडर चेंज सर्जरी तीन स्टेप में होती है, जिसके बाद लड़के से लड़की और लड़की से लड़का बन जाते हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली के ऑलमेक हॉस्पिटल में उन्होंने सर्जरी कराई है. पहली सर्जरी 2020 में हुई थी उसके बाद तीन साल के अंदर तीन सर्जरी हुई.

सर्जरी में खर्च आया 10 लाख रुपये

शिवाय ने इंदौर में फिर से अपना जॉब शुरू कर दिया है. सर्जरी में लगभग 10 लाख रुपए खर्च हुआ है. शिवाय ने बताया वे पहले ही सर्जरी करना चाहते थे, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से सर्जरी नहीं कर पाए. उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत भी अब सर्जरी कराई जा सकती है. शिवाय सूर्यवंशी अब बहुत खुश है. अब उन्हें लगता है कि जो शरीर उन्हें चाहिए था वह मिल गया है. अब जल्दी लड़की देख कर शादी करेंगे. शिवाय के परिवार में भी लोग खुश हैं.

शिवाय सूर्यवंशी (स्वाति) का कहना है कि जेंडर चेंज सर्जरी तीन स्टेप में होती है, जिसके बाद लड़की से लड़का बन जाते हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली के ऑलमेक हॉस्पिटल में उन्होंने सर्जरी कराई है. डॉक्टर नरेंद्र कौशिक ने सर्जरी की है. पहली सर्जरी 2020 में हुई थी, जिसमें हार्मोंस चेंज होते हैं. साथ ही वॉइस चेंज होती है व दाढ़ी आने लगती है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

जेंडर चेंज कराने में मिला परिवार का साथ

शिवाय के बड़े भाई कृष्णा सूर्यवंशी ने बताया कि पहले जरूर हमने इसका विरोध किया था, लेकिन बाद में पूरे परिवार ने सहयोग किया. कृष्णा ने बताया कि अब उन्हें एक भाई और मिल गया है. जिससे उन्हें काफी मदद मिल रही है. कृष्णा ने बताया कि वह पहले पांच भाई बहन थे. स्वाति सबसे छोटी बहन थी. अब स्वाति के शिवाय बनने से तीन बहन और दो भाई हो गए हैं.

शिवाय के दस्तावेज पहले स्वाति नाम से थे, सर्जरी के बाद उनके सभी दस्तावेज में भी नाम बदल चुका है. उन्होंने बताया कि सर्जरी करने के बाद कलेक्टर को इस संबंध में सूचना दी थी. कलेक्टर ने एक पत्र दिया था. इसकी सहायता से दस्तावेज में नाम चेंज हो गया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT