Bhopal Metro: भोपाल में मेट्रो के ट्रायल को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है. मेट्रो (Metro) के कोच गुजरात के सांवली से सफर तय कर भोपाल (Bhopal) पहुंचे. मेट्रो (Metro) के तीन कोचों को अनलोड कर पहली बार ट्रैक पर उतारा गया. कोच को अनलोड करने से पहले डायरेक्टर शोभित टंडन ने इनकी पूजा-अर्चना की. जिसके बाद कोच को ट्राले से उतारने का काम शुरू किया गया.
इंदौर (Indore) में मेट्रो का सेफ्टी रन पूरा किया जा चुका है, जिसके बाद भोपाल मेट्रो के पटरी पर दौड़ने का इंतजार किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक अगले माह के पहले पखवाड़े में इंदौर मेट्रो ट्रेन ट्रैक पर नजर आएगी और ट्रायल-लोकार्पण किया जाएगा. बता दें कि पिछले महीने मेट्रो के मॉडल कोच भोपाल पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: इंदौर को मिले 3 चमचमाते मेट्रो कोच, वजन जानकर रह जाएंगे हैरान
अब ट्रैक पर दौड़ेगी मेट्रो
भोपाल मेट्रो के ट्रायल की तैयारियां जोरों पर हैं. भोपाल मेट्रो का सेफ्टी रन 24-25 सितंबर तक होने की जानकारी है. गुजरात के सांवली से भोपाल मेट्रो के 3 कोच रविवार देर रात भोपाल की बॉर्डर तक पहुंचे थे. इसके बाद मेट्रो कोच को सुभाष नगर लाया गया. सोमवार सुबह अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में इन कोचों को रेलवे ट्रैक पर उतारा गया. सबसे पहले मेट्रो की टेस्टिंग की जाएगी, जिसके बाद ट्रायल किया जाएगा.
भोपाल मेट्रो परियोजना
भोपाल मेट्रो परियोजना के अंतर्गत भोपाल शहर में दो लाइन, ओरेंज लाइन तथा ब्लू लाइन का निर्माण किया जा रहा है. सितम्बर -2023 में सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक ट्रेन्स के ट्रायल्स प्रारम्भ किये जायेंगे. एम्स से करोंद चौराहे तक निर्माणाधीन ऑरेंज लाइन की कुल लम्बाई 16.74 किमी है. इसमें अंडरग्राउंड भाग 3.39 किलो मीटर का है. वहीं ऑरेंज लाइन में दो अंडरग्राउंड स्टेशन व 14 एलीवेटेड स्टेशन हैं.
ये भी पढ़ें: Indore Metro: 7 दिन का सफर तय कर इंदौर पहुंचे कोच, ट्रायल रन जल्द, जानें मेट्रो का हर अपडेट