भोजताल के ऊपर वायुसेना ने दिखाए हैरतंगेज करतब! एयर शो ने जीता दिल

एमपी तक

ADVERTISEMENT

air show, mp news, bhopal,
air show, mp news, bhopal,
social share
google news

Bhopal Air Show: भोपाल में देश के सबसे बड़े एयर शो (वॉटर बॉडी के ऊपर) का आयोजन किया गया है. बड़े तालाब किनारे वायुसेना (Air Farce) के फायटर जेट्स हैरतंगेज करतब दिखा रहे हैं. वायु सेवा के जांबाज फाइटर पायलट्स ने आसमान में हैरतअंगेज कलाबाजियां दिखाकर हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.ये खास आयोजन भारतीय वायुसेना के 91 वें स्थापना दिवस के मौके पर किया गया है. एयर शो (Air Show) में होने वाले वायुसेना के करतब को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं.

इस एयर शो (air Show) के लिए लगभग 4-5 दिनों पहले से भोपाल (bhopal) में वायुसेना के जवानों द्वारा प्रैक्टिस की जा रही थी. 30 सितंबर को आयोजित इस कार्यक्रम का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. कमलापार्क, बोट क्लब और वीआईपी रोड दर्शकों की कतार से पटा हुआ है.

ये भी पढ़ें: Bhopal Metro: सुभाष नगर से रानी कमलापति तक मेट्रो का सेफ्टी ट्रायल, 2 अक्टूबर को फाइनल ट्रायल

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

भोजताल पर वायुसेना का करतब!

भोपाल (bhopal) के भोजताल के ऊपर वायुसेना (Air Force) के वायुवीर अपना शौर्य प्रदर्शन कर रहे हैं. इस एयर शो की थीम ‘पावर बियोंड बाउंड्रीज’ है. एयर शो में चिनूक, एलसीए, जगुआर, ऑक और सूर्य किरण सहित 65 लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर शामिल हो रहे हैं. एयर शो को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं. मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी एयर शो को देखने के लिए पहुंचे.

ADVERTISEMENT

हमें अपनी वायु सेना पर गर्व है- सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर शो के लिए वायु सेना का आभार जताया. सीएम शिवराज ने कहा, ‘भोपाल के आसमान में वायु सेना ने जैसा प्रदर्शन किया वह अद्भुत है. ऐसे जांबाज पायलट के रहते हुए हमारा देश पूरी तरह से सुरक्षित है. हमें अपनी वायु सेना पर गर्व है.’
सीएम शिवराज ने कहा कि भोपाल की जनता को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर हमारी वायु सेना की वीरता देखी और उत्साहवर्धन किया.

ADVERTISEMENT

भोपाल को मिला सुनहरा मौका

बता दें कि वायुसेना हर साल नए शहर में एयर शो का आयोजन करती है. इस बार भोपाल को ये सुनहरा मौका मिला है. एयर शो का लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन के मध्यप्रदेश चैनल पर भी किया जा रहा है. इस एयर शो की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. स्कूलों ने भी छुट्टी घोषित कर दी है. हालांकि शनिवार होने की वजह से कई दफ्तरों में भी अवकाश है.

ये भी पढ़ें: जवानों का आसमां में करतब देख हलक में अटक जाएगी जान 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT