शिवराज सिंह चौहान के इस फैसले पर CM मोहन यादव की कार्रवाई शुरू, जानें कब से टूटेगा भोपाल BRTS
ADVERTISEMENT
Bhopal News: सीएम मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ दिन बाद ही भोपाल (Bhopal) से बीआरटीएस हटाने का फैसला लिया था. अब इसे हटाने की कार्य योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने मोहन यादव (Mohan Yadav) ने अधिकारियों के साथ बैठक की है. बैठक में तय किया गया है कि जल्द ही बीआरटीएस (BRTS) को हटाने की कवायद शुरू की जाएगी. 20 जनवरी से भोपाल में बीआरटीएस हटाने का काम शुरू हो जाएगा.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुई भोपाल के बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने संबंधी बैठक में बताया गया कि कॉरिडोर हटाने का कार्य बैरागढ़ से 20 जनवरी को शुरू किया जाएगा. अगले तीन महीने के भीतर चरणबद्ध तरीके से भोपाल शहर के सभी भागों से बीआरटीएस के कॉरिडोर हटा दिए जाएंगे.
शिवराज सरकार में बना BRTS
गौरतलब है कि भोपाल में बीआरटीएस का निर्माण शिवराज सिंह चौहान सरकार में किया गया था. 15 साल पहले बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (BRTS) के लिए अलग कॉरिडोर बनाए गए थे. बीआरटीएस चौड़ी सड़कों के बीचों-बीच बनाया जाता है, जिसमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए चलने वाली बसें चलती हैं. इस प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे, लेकिन यह सफल नहीं हुआ, इसलिए मोहन यादव सरकार ने इसे हटाने का फैसला लिया है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुई भोपाल के बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने संबंधी बैठक में बताया गया कि कॉरिडोर हटाने का कार्य बैरागढ़ से 20 जनवरी को आरंभ किया जाएगा, अगले तीन माह में चरणबद्ध रूप से शहर के सभी भागों से कॉरिडोर हटा दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बीआरटीएस… https://t.co/Iryd6T7MJP
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 17, 2024
ADVERTISEMENT
जन सुविधा के लिए हट रहा BRTS
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बीआरटीएस कॉरिडोर यातायात में सुगमता और जन सुविधा के लिए हटाए जा रहे हैं. अतः कॉरिडोर हटाने का कार्य रात में किया जाए और पुलिस से समन्वय करते हुए कॉरिडोर हटाने की संपूर्ण अवधि में शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. बता दें कि कॉरिडोर हटाने का काम सबसे पहले बैरागढ़ से शुरू किया जाएगा.
ADVERTISEMENT