आपका जिला मुख्य खबरें राजनीति

कमलनाथ के गढ़ में BJP के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह आज पहुंचेंगे, छिंदवाड़ा में बीजेपी को मजबूत करने लेंगे संगठन की बैठक

Chhindwara news: BJP के फायर ब्रांड नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज छिंदवाड़ा पहुंचेंगे. यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. उसमें वे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे. केंद्रीय मंत्री का आधिकारिक दौरा जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक वे दो मार्च को […]
girirajsingh, BJP, chhinwarapolitics, mppolitics,
फोटो: इंडिया टुडे समूह

Chhindwara news: BJP के फायर ब्रांड नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज छिंदवाड़ा पहुंचेंगे. यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. उसमें वे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे. केंद्रीय मंत्री का आधिकारिक दौरा जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक वे दो मार्च को विशेष प्लेन से नागपुर पहुंचेंगे. यहां से वे सड़क मार्ग से होते हुए शाम 6:45 पर सारना मंडल पहुंचेंगे. जहां वे जमुनिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय विकास एवं पंचायती राज्य मंत्री गिरिराज सिंह 3 दिन के दौरे पर छिंदवाड़ा आ रहे हैं. आज शाम विशेष प्लेन से शाम 4:45 बजे नागपुर एयरपोर्ट  पहुंचेगे. यहां से कार द्वारा  शाम 5:45 बजे जिले के ग्राम जामसांवली पहुंचेंगे और श्री हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद शाम 6 बजे सतपुड़ा विधि महाविद्यालय में विचार परिवार के साथ बैठक व भोजन के बाद जिला  सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगें.

हितग्राही सम्मेलन में शामिल होगें गिरिराज सिंह
एमपी में इन दिनों विकास यात्रा निकाली जा रही है. ऐसे में गिरिराज सिंह का ये दौरा बेहद खास है. गिरिराज छिंदवाड़ा में कृषि उपज मंडी में हितग्राही सम्मेलन में भाग लेकर जनता को संबोधित करेंगे.

चार मार्च को दशहरा मैदान में करेंगे मोर्चा मंडल की बैठक
अपने दौरे के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 4 मार्च को दशहरा मैदान में विभिन्न मोर्चा मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष और सदस्यों की बैठक लेंगे. इस दौरान विभिन्न दिशा निर्देश भी जारी करेंगे. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाओं को लेकर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करेंगे. वही 4 मार्च को 3:00 बजे वे सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 4:30 बजे नागपुर के लिए रवाना होंगे.

MP विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन आज
 मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र का आज चौथा दिन है. चौथे दिन प्रश्नकाल में पटल पर 10 मंत्री विभिन्न मामलों को लेकर वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे. वहीं कांग्रेस द्वारा विद्युत सामग्री चोरी के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जाएगा. बीजेपी विधायक संजय पाठक भी कटनी सीमेंट प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार न मिलने के मामले में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लेकर आएंगे. बजट सत्र के चौथे दिन हंगामे के आसार भी नजर आ रहे हैं. कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर विधानसभा में बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश करेगी.
पूरी खबर यहां पढ़ें: MP विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन आज, 10 मंत्री रखेंगे वार्षिक प्रतिवेदन, कांग्रेस लाएगी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
बागेश्वर धाम में कैसे लगाई जाती है अर्जी? जिससे खुलता है भूत-भविष्य का राज… शुभमन गिल के सेंचुरी मारते ही सारा से रिलेशन पर क्यों हो रही चर्चा! क्या है वो 100 रुपये की शर्त, जिसके बाद शुभमन हर दूसरे मैच में ठोक रहे शतक MP की लाड़ली बहनों को CM शिवराज देगें सौगात, 1250 रुपए से ज्यादा आ सकती है राशि? शर्मिला की मुस्कान पर दिल हार बैठे थे क्रिकेटर पटौदी, फिर बनाया भोपाल की बेगम टीम इंडिया के लिए लकी है इंदौर का ये मैदान, अब तक एक भी मैच नहीं हारा भारत पहली नजर में अमिताभ को दिल दे बैठी थीं जया, बेहद प्यारी है ये लव स्टोरी भोपाल में जन्मी और पढ़ी-लिखी है ये लेडी IAS, आज पूरे देश में हाे रही इनकी चर्चा ‘लालबत्ती नहीं मिलेगी तब तक नहीं…’ भावुक कर देगी मजदूर से DSP बनने की ये कहानी ओरछा में कैसे पहुंचे थे भगवान राम? 500 वर्ष पुराना है इतिहास MP की वो एक्ट्रेस, जिसे गूगल पर सबसे ज़्यादा किया गया सर्च? कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें