Mandla news: केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए घोषित चुनाव परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुलस्ते ने कहा कि नार्थ ईस्ट के अंदर यह देखने में आया है कि लोग मोदी जी के साथ काम करना चाहते हैं. त्रिपुरा में दूसरी बार जीतना सरकार के लिए बहुत बड़ी सफलता है. फग्गन सिंह कुलस्ते ने मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की भी तारीफ की है.उन्होने कहा कि पिछले बजट लगभग करीब 30 से 35 हजार करोड़ की बढ़ोतरी हुई है. कुलस्ते ने इस बजट को संतुलित बजट बताते हुए इसे सर्वहारा वर्ग का बजट बताया है.
कुलस्ते ने कहा है कि नार्थ ईस्ट के अंदर यह देखने में आया है कि लोग मोदी जी के साथ काम करना चाहते हैं. त्रिपुरा में दूसरी बार सरकार वहां जीतना बहुत बड़ी सफलता है. नागालैंड में हम गठबंधन में थे और नागालैंड में भी गठबंधन की सरकार बनेगी. मेघालय में संभावना के मुताबिक हम 3 सीट जीते है. नॉर्थ ईस्ट के काफी विकास हुआ है और लोगों ने काम को महत्व दिया है.
नॉर्थ ईस्ट के लोग मोदी जी के साथ काम करना चाहते हैं
त्रिपुरा में पिछली सरकार भारतीय जनता पार्टी की थी और अब दूसरी बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. नागालैंड में हम गठबंधन में थे और नागालैंड में भी गठबंधन की सरकार बनेगी. यह जरूर है कि मेघालय में हमारी संभावना थी कि हम 3 सीट जीतेंगे. अभी हमारे पास एक ही सीट थी. इस बार हम 3 सीट जीते हैं. देखिये मेघालय में आगे क्या परिस्थिति बनती है. कल में नॉर्थ ईस्ट में ही था, मिजोरम में. कल हमारी संगठन मंत्री व अन्य लोगों से बात हुई तो इसी तरह की संभावना थी. नॉर्थ ईस्ट के अंदर यह देखने में आया है कि लोग मोदी जी के साथ काम करना चाहते हैं. नार्थ ईस्ट में जितना विकास हुआ है, मैंने बहुत वर्षों से पूर्वोत्तर के राज्यों को देखा है तो इस बार काम को उन्होंने महत्व दिया है. धीरे-धीरे भारतीय जनता पार्टी का भी वहां विस्तार हो रहा है. त्रिपुरा में दूसरी बार सरकार वहां जीतना बहुत बड़ी सफलता है. लोग अनुमान लगा रहे थे कि दूसरी बार सरकार नहीं बनेगी लेकिन बीच में वहां जो परिवर्तन हुआ उस परिवर्तन के बाद आज हम फिर सरकार में आए है. भारतीय जनता पार्टी का आधार पूर्वोत्तर में धीरे-धीरे बढ़ रहा है.
सरकार सर्वहारा वर्ग बजट पेश किया
मध्य प्रदेश के बजट पर बोले मैंने कुछ बजट को देखा है. कुछ चीजों को उसमें प्राथमिकता दी गई है. वर्ष 22-23 की तुलना में वर्ष 23-24 के बजट में बढ़ोतरी हुई है, उसमें से लगभग करीब 30 से 35 हजार करोड़ की बढ़ोतरी हुई है. इस बजट में रोड है रास्ता है. पेसा कानून को भी कुछ ग्रांट दिया गया है, कनेक्टिविटी, पुल – पुलिया, अधोसंरचना विकास के लिए काम हुआ है. प्रधानमंत्री सड़क योजना का विस्तारीकरण हुआ है. कृषि के क्षेत्र में और कर्मचारियों के मामले में कुछ संशोधन किया गया है, अनुकंपा नियुक्ति में भी विचार किया है और युवाओं के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था इस बजट में की गई है. मुझे लगता है कि एक प्रकार का संतुलित बजट और मध्य प्रदेश के लोगों के हित को ध्यान में रखकर इसे पेश किया गया है. मध्य प्रदेश के सर्वहारा वर्ग को ध्यान में रखते हुए यह बजट पेश किया गया है.
ये भी पढ़ें: शूटिंग स्टार ऐश्वर्य प्रताप का सपना- 2024 ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना