आपका जिला

गुना: 20.40 करोड़ की लागत से बने कलेक्टर ऑफिस की फाउंडेशन कमजोर, कारण जान लोग हुए हैरान!

GUNA NEWS: गुना में कलेक्ट्रेट ऑफिस की बिल्डिंग को बने अभी सिर्फ 5 साल ही बीते हैं लेकिन अभी से बिल्डिंग निर्माण में बड़ी गड़बड़ी सामने आ रही है. कलेक्ट्रेट ऑफिस का ड्रेनेज सिस्टम खराब हो गया. इसके लिए जब टाइल्स हटाकर खुदाई कराई गई तो मालूम चला कि पूरी बिल्डिंग की फाउंडेशन ही कमजोर […]
guna news mp news guna collectorate
तस्वीर: विकास दीक्षित, एमपी तक

GUNA NEWS: गुना में कलेक्ट्रेट ऑफिस की बिल्डिंग को बने अभी सिर्फ 5 साल ही बीते हैं लेकिन अभी से बिल्डिंग निर्माण में बड़ी गड़बड़ी सामने आ रही है. कलेक्ट्रेट ऑफिस का ड्रेनेज सिस्टम खराब हो गया. इसके लिए जब टाइल्स हटाकर खुदाई कराई गई तो मालूम चला कि पूरी बिल्डिंग की फाउंडेशन ही कमजोर है, क्योंकि इसे बनाते समय ही ठेकेदार ने फाउंडेशन में मलबे का भराव ही नहीं किया. इससे फाउंडेशन कमजोर रह गई. कलेक्ट्रेट ऑफिस की बिल्डिंग में ही इस तरह की गड़बड़ी सामने आने के बाद गुना कलेक्टर फ्रेंक नोबेल ने इस मामले की जांच बैठा दी है.

20.40 करोड़ रुपए की लागत से कलेक्ट्रेट ऑफिस की यह बिल्डिंग 27 अगस्त 2017 को बनकर तैयार हुई थी. लेकिन 5 साल बाद ही बिल्डिंग में कई तरह की दिक्कतें सामने आने लगी हैं. बीते दिनों जब कलेक्ट्रेट ऑफिस का ड्रेनेज ही जाम हो गया तो उसे ठीक करने के लिए बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर टाइल्स को हटाकर खुदाई करवाई गई. लेकिन खुदाई करने के बाद बिल्डिंग की फाउंडेशन नजर आ गई, जिसमें किसी तरह का मलबा ही नहीं भरा गया था. इससे पता चला कि कलेक्ट्रेट ऑफिस की बिल्डिंग कमजोर है. यह पता लगते ही कलेक्टर फ्रेंक नोबेल ने संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया और बिल्डिंग निर्माण को पास करने वाले पीडब्ल्यूडी अधिकारियों पर जांच बैठा दी है.

सरियों के जाल पर बीम बिछाया और खड़ी कर दी कलेक्ट्रेट बिल्डिंग
खुदाई के बाद कलेक्ट्रेट के अधिकारियों ने देखा कि फाउंडेशन में मलबा का भराव नहीं किया गया है बल्कि सरियों के जाल पर बीम को बिछाकर उसके ऊपर ही कलेक्ट्रेट ऑफिस की बिल्डिंग खड़ी कर दी है.यह देखकर सभी हैरान रह गए कि निर्माण करने वाले ठेकेदार और निर्माण को पास करने वाले पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस के भवन निर्माण में ही घपला कर दिया और कमजोर बिल्डिंग पर गुना कलेक्ट्रेट कार्यालय चलवा भी दिया. पिछले 5 साल से कलेक्ट्रेट इसी बिल्डिंग पर चल रही है,जो कमजोर है.

ये कमियां भी आईं सामने
कलेक्टर कार्यालय के नक्शे को लेकर भी अब उसमें तकनीकी दिक्कतें बताई जा रही हैं. यहां की लिफ्ट महीनों से बंद पड़ी है. सेंट्रल एयरकंडीशनर के लिए बनाए गए डोम के परखच्चे उड़ चुके हैं. बारिश के मौसम में कार्यालय के ज्यादातर कमरों और गलियारों में पानी का रिसाव होता है. अब कलेक्टर फ्रेंक नोबेल इन कमियों को दूर कराने और भवन निर्माण में हद दर्जे की लापरवाही करने वाले ठेकेदार और इंजीनियरों पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
जंगल सफारी के शौकीनों के लिए आई खुशखबरी! अब कर सकेंगे टाइगर का दीदार सबसे कम उम्र में CA क्रैक करने वाली नंदिनी ने ऐसे लिखी कामयाबी की इबारत कैसे शुरू हुई थी IAS टीना डाबी और प्रदीप गांवडे की लव स्टोरी? टीना डाबी से कहीं ज्यादा सुंदर हैं IAS अतहर की बीबी, देखें 8 अनदेखी तस्वीरें आगरा से पहले MP में बना था ‘ताजमहल’, रोचक है इतिहास इंदौर की बेटी ने इस स्पर्धा में देश को जिताया 41 साल बाद गोल्ड, जानें आज कल क्या कर रहे हैं टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर, जानें बागेश्वर धाम की कथा करवाना चाहते हैं? तो जानें कितना आएगा खर्च! लोहे को सोना बना देता है चमत्कारी पारस पत्थर, MP के इस किले में है मौजूद… महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह जानें किस काम में हैं माहिर? टीना डाबी चाहें तो रख सकती हैं मर्सिडीज-बीएमडब्यू, लेकिन उन्हें पसंद है ये कार जवानों का आसमां में करतब देख हलक में अटक जाएगी जान गाड़ी, बंगला, नौकर-चाकर… MP में क्या है एसडीएम की पावर, कितनी होती है सैलरी? किसान की बेटी ने एशियन गेम्स में जीता मेडल, भाई से मिली प्रेरणा ने बनाया स्टार दादी की वो कौन सी भविष्यवाणी जो टीना डाबी को लेकर हो गई सच? इस आलीशान महल में रहते हैं ग्वालियर के महाराजा सिंधिया, देखें अनदेखी तस्वीरें मां बनने के बाद कितनी बदल गई IAS टीना डाबी की जिंदगी? जानें कौन हैं IPS मनोज शर्मा? जिन पर बन रही फिल्म 12वीं फेल कौन हैं शूटर ऐश्वर्य प्रताप, जिन्होंने एशियन गेम्स में लगाया गोल्ड पर निशाना? अनोखी खूबियों से लैस है देश का पहला साउंड प्रूफ हाईवे, जानें क्यों है चर्चा में?