Guna News: गुना में एक भीषण हादसा होते-होते टला है. यहां के खटकिया-कुंभराज रोड पर शनिवार दोपहर को 20 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलट गया. जिसके बाद उसमें आग लग गई. ऐन वक्त पर ड्राइवर को बाहर निकाला गया. ट्रक में आग लगने के बाद का मंजर बेहद डरावना था. जिस ओर भी देखा काला धुंये का अंबार दिखा.
जानकारीक के मुताबिक टैंकर इंदौर से चला था, जिसे गुना जिले के कुंभराज में मीनेष पेट्रोल पंप पर ईंधन की डिलीवरी देनी थी, लेकिन कुंभराज पहुंचने से पहले एक गाय को बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित हो गया और पलट गया. टैंकर की पलटने से उसका वॉल्व टूट गया जिसमें से हजारों लीटर ज्वलनशील पेट्रोल बह गया. अचानक पेट्रोल में आग लग गई. जिससे पूरा का पूरा टैंकर जलकर खाक हो गया. हालांकि टैंकर में किसी तरह का विस्फोट नहीं हुआ अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
Loading the player...
क्यों लगी ट्रक में आग?
आमतौर पर ऐसे हादसों में भी पेट्रोल-डीजल या गैस ले जाने वाले टैंकरों में आग नहीं लगती है. इस मामले में बताया जा रहा है कि वाल्व के टूट जाने की वजह से रिसाव हो गया और आग भड़क गई. 2 जगहों से आई फायर ब्रिगेड: थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए गेल विजयपुर और राघौगढ़ से फायर ब्रिगेड बुलाई गईं. जिस पर काबू पाने में लगभग दो घंटे लग गए. राहत की बात यह रही कि इस दौरान टैंकर में विस्फोट नहीं हुआ. अगर ऐसा होता तो स्थिति गंभीर हो सकती थी.
भोपाल-दिल्ली मेन रूट पर बुरी तरह प्रभावित
मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश (heavy Rain) का सिलसिला जारी है. प्रदेश में तेज बारिश के चलते ट्रेनें (trains) प्रभावित हो गई हैं. मुरैना-हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक (railway Track) की मिट्टी धसकने की वजह से ट्रेन रूट बाधित हुआ है, जिसके चलते 2 ट्रेनों को रोका गया. वहीं दिल्ली-भोपाल रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ) और शताब्दी एक्सप्रेस भी बारिश के चलते प्रभावित हुई हैं.
पूरी खबर यहां पढ़ें: MP News: भोपाल-दिल्ली मेन रूट पर धंसा रेलवे ट्रैक, 2 ट्रेनों को मुरैना में रोका गया