मराठी में गरजे ज्योतिरादित्य सिंधिया, छत्रपति शिवाजी से जोड़ा सिंधिया परिवार का नाता, सुनाए किस्से
ADVERTISEMENT
Jyotiraditya Scindhia News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति (MP Politics) में एक्टिव नजर आ रहे हैं. ग्वालियर (Gwalior) में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मराठा और अपने पूर्वजों की की गौरव गाथाएं सुनाईं. इस दौरान उन्होंने मराठी भाषा में भाषण दिया. दरअसल केंद्रीय मंत्री सिंधिया ‘सर्व मराठी समाज ग्वालियर’ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
सर्व मराठी समाज ग्वालियर मराठा भाषी समाज का विशाल सम्मेलन “मराठी मेलावा” का आयोजन हुआ. यह भव्य आयोजन 12 अगस्त को श्री जयाजी मराठा बोर्डिंग हाउस के प्रांगण में शाम पांच बजे से आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय नागर विमानन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे.
मेरी चंबल की चमड़ी है- सिंधिया
ग्वालियर में हुए कार्यक्रम के दौरान सिंधिया (Jyotiraditya Scindhia) का अलग अंदाज देखने को मिला. सिंधिया ने मंच पर चल रहे कूलर को बंद कराते हुए हास्य के अंदाज में कहा कि इसे बंद कर दो मेरी चंबल की चमड़ी है. मराठा समाज के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ‘मैं ग्वालियर नहीं, अब अपने घर आया हूं.’ उन्होंने मराठाओं की गाथा सुनाते हुए कहा कहा कि मराठा इतिहास और मराठा साम्राज्य का अनूठा संबंध है. हम छत्रपति शिवाजी (shivaji) के सैनिक थे और एक आदेश पर सर काट कर रख देते थे. हमारे पुराण व संस्कृति में लिखा है कि मां भारति के सपूत हमेशा त्याग के लिए तैयार रहते हैं.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
मराठा योद्धाओं का किया गुणगान
मराठा समाज के कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मराठा योद्धाओं की गौरव गाथाएं सुनाईं. संबोधन के दौरान उन्होंने शंभाजी और शिवाजी के शौर्य का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी की सेना में महिला योद्धा भी थी. मुगल आए पठान आए और मराठा योद्धाओं ने उनका जमकर सामना किया. नज़ीर के सामने दत्ता जी सिंधिया ने साफ़ कहा था कि जब तक जिएंगे तब तक लड़ेंगें और हाथों में भगवा झंडा लेकर नज़ीर को मुह तोड़ जवाब दिया था. उन्होंने कहा इस देश में ऐसे सपूत हजारों हैं, समाज के विकास की नहीं बल्कि हिन्द स्वराज के स्थापना की सोच रखते हैं. हमारे मराठा समाज की सोच समाज की नहीं, बल्कि विकास प्रगति में भारत माता के पूजा की सोच रही है.
मराठा समाज में सिंधिया का योगदान
बाल राजे शिंदे ने मराठा बोर्डिंग द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि महाराज सिंधिया लगातार कार्यों की जानकारी देते रहते हैं. महाराष्ट्रियन ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष नितिन बालिंबे ने सिंधिया परिवार के इतिहास की जानकारी देते हुए कहा कि सिंधिया परिवार का ग्वालियर व मराठी भाषी समाज के विकास में बड़ा योगदान रहा है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: ‘सिंधिया परिवार का रावत समाज से खून का रिश्ता’, जानें सिंधिया को ऐसा क्यों कहना पड़ा?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT