Fire In factory: इंदौर की फैक्ट्रियों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर में एक और फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई . भीषण आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया है. कागज और पुस्टे की फैक्ट्री में सुबह करीब 6 बजे ये हादसा हुआ. भीषण आग पर काबू पाने के लिए 8 फायरब्रिगेड की गाड़ियां और 15 से ज्यादा टैंकर पहुंचे थे. कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को काबू किया गया. हादसे में जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है.
घटना मल्हारगंज थाने के कमला नेहरू इलाके की है. जानकारी मिलते ही मौके पर मल्हारगंज पुलिस और दमकल विभाग पहुंचे. 8 फायरब्रिगेड की गाड़ियों और 15 से ज्यादा टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग इतनी भीषण थी कि आसमान में बहुत दूर तक धुएं के गुबार नजर आ रहे थे. हादसे में जानमाल की कोई हानि नहीं हुई. ये हादसा कागज फैक्ट्री में हुआ, इस वजह से आग की लपटें लगातार फैलती जा रही थीं. मौके पर फायरब्रिगेड और पुलिस पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया.
नर्मदा किनारे बसा शिव-पार्वती का अनूठा मंदिर! पुराणों में मिलता है जिसका वर्णन
कागज की फैक्ट्री में हुआ बड़ा हादसा
ये कागज और पुस्टे की फैक्ट्री थी, जिसकी वजह से आग तेजी से फैलती गई. भीषण आग ने फैक्ट्री को जलाकर खाक कर दिया. आग की वजह से आसपास के रिहायसी इलाके धुएं के गुबार से भर गए. फिलहाल हादसे के कारण का पता नहीं चला है, लेकिन अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री में आग लगी. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इसको काबू किया गया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पहले फाइबर फैक्ट्री में लगी थी आग
कुछ दिनों पहले इंदौर-देवास नाके पर फाइबर फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी.इस हादसे के दौरान मजदूर फैक्ट्री के अंदर ही काम कर रहे थे. हालांकि जानमाल की कोई हानि नहीं हुई लेकिन हादसे में लाखों का माल जलकर खाक हो गया था. आग पर काबू पाने के लिए 25 से ज्यादा फायर बिग्रेड की गाड़ियां और टैंकर लगाए गए थे. फाइबर फैक्ट्री में लगी आग के कारण का भी पता नहीं चल सका था.