INDORE NEWS: शाहरुख खान की फिल्म “पठान” का विरोध इंदौर में जमकर किया गया. पठान को 25 जनवरी को रिलीज किया जाना था और सुबह 9 बजे उसका पहला शो इंदौर के अलग-अलग थिएटर में रखा गया था. लेकिन सुबह 9 बजे ही लाठी-डंडे लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंच गए और उन्होंने इंदौर के सिनेमाघरों में फिल्म पठान को रिलीज नहीं होने दिया. हिंदू संगठन बहुत पहले से फिल्म पठान के गाने “बेशर्म रंग” को लेकर नाराज चल रहे हैं, जिसके चलते ही इंदौर में इस तरह का विरोध सामने आया है.
विरोध की शुरूआत इंदौर की सपना संगीता टॉकिज से हुई. यहां पर हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हाथों में लाठी-डंडे लेकर टिकट विंडो पर खड़े हो गए और टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी.यहीं से नाराज कार्यकर्ताओं ने फिल्म को नहीं चलने देने की घोषणा भी की. हालांकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात था लेकिन उन्होंने फिल्म रिलीज में बाधा पैदा कर रहे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को रोका नहीं. पुलिस अधिकारियों का कहना था कि किसी तरह के लॉ एंड ऑर्डर को बिगड़ने से बचाने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.
आईनॉक्स सहित दूसरे थिएटर पर भी हिंदू संगठनों ने फिल्म रिलीज नहीं होने दी
वहीं इंदौर शहर के आईनॉक्स सहित दूसरे थिएटरों में भी हिंदू संगठनों ने शाहरूख की फिल्म पठान को रिलीज नहीं होने दिया. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने यहां पर फिल्म रिलीज नहीं होने दी और टिकट बिक्री पर रोक लगा दी. संगठन का कहना है कि उन्होंने 20 दिन पहले ही सभी थिएटर संचालकों को लिखित में पत्र भेजकर बता दिया था कि वे शाहरूख की फिल्म पठान को रिलीज नहीं होने देंगे. हिंदू संगठनों की नाराजगी फिल्म के गाने बेशर्म रंग में भगवा रंग के गलत इस्तेमाल करने को लेकर है और गाने के उस अंश को हटाने की मांग हिंदू संगठनों द्वारा की जा रही है.
मध्यप्रदेश के दूसरे शहरों में भी हो रहा है विरोध
शाहरूख की इस फिल्म का विरोध मध्यप्रदेश के दूसरे शहरों में भी हो रहा है. ग्वालियर, जबलपुर, सिवनी, भोपाल आदि शहरों में भी हिंदू संगठनों द्वारा फिल्म के प्रति अपना विरोध जताया गया है. इंदौर के अलावा भी प्रदेश के अन्य शहरों में फिल्म के प्रदर्शन को हिंदू संगठनों द्वारा प्रभावित करने की कोशिश की गई है. ज्यादातर शहरों में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने थिएटरों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है.