आपका जिला मुख्य खबरें

इंदौर: शाहरूख की फिल्म “पठान” का हिंदू संगठनों ने किया विरोध, सुबह 9 बजे का शो हुआ कैंसिल

INDORE NEWS: शाहरुख खान की फिल्म “पठान” का विरोध इंदौर में जमकर किया गया. पठान को 25 जनवरी को रिलीज किया जाना था और सुबह 9 बजे उसका पहला शो इंदौर के अलग-अलग थिएटर में रखा गया था. लेकिन सुबह 9 बजे ही लाठी-डंडे लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंच गए और उन्होंने इंदौर के […]
Indore News Shahrukh Khan pathan movie protest mp news
तस्वीर: धर्मेंद्र शर्मा, एमपी तक

INDORE NEWS: शाहरुख खान की फिल्म “पठान” का विरोध इंदौर में जमकर किया गया. पठान को 25 जनवरी को रिलीज किया जाना था और सुबह 9 बजे उसका पहला शो इंदौर के अलग-अलग थिएटर में रखा गया था. लेकिन सुबह 9 बजे ही लाठी-डंडे लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंच गए और उन्होंने इंदौर के सिनेमाघरों में फिल्म पठान को रिलीज नहीं होने दिया. हिंदू संगठन बहुत पहले से फिल्म पठान के गाने “बेशर्म रंग” को लेकर नाराज चल रहे हैं, जिसके चलते ही इंदौर में इस तरह का विरोध सामने आया है.

विरोध की शुरूआत इंदौर की सपना संगीता टॉकिज से हुई. यहां पर हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हाथों में लाठी-डंडे लेकर टिकट विंडो पर खड़े हो गए और टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी.यहीं से नाराज कार्यकर्ताओं ने फिल्म को नहीं चलने देने की घोषणा भी की. हालांकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात था लेकिन उन्होंने फिल्म रिलीज में बाधा पैदा कर रहे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को रोका नहीं. पुलिस अधिकारियों का कहना था कि किसी तरह के लॉ एंड ऑर्डर को बिगड़ने से बचाने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.

आईनॉक्स सहित दूसरे थिएटर पर भी हिंदू संगठनों ने फिल्म रिलीज नहीं होने दी
वहीं इंदौर शहर के आईनॉक्स सहित दूसरे थिएटरों में भी हिंदू संगठनों ने शाहरूख की फिल्म पठान को रिलीज नहीं होने दिया. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने यहां पर फिल्म रिलीज नहीं होने दी और टिकट बिक्री पर रोक लगा दी. संगठन का कहना है कि उन्होंने 20 दिन पहले ही सभी थिएटर संचालकों को लिखित में पत्र भेजकर बता दिया था कि वे शाहरूख की फिल्म पठान को रिलीज नहीं होने देंगे. हिंदू संगठनों की नाराजगी फिल्म के गाने बेशर्म रंग में भगवा रंग के गलत इस्तेमाल करने को लेकर है और गाने के उस अंश को हटाने की मांग हिंदू संगठनों द्वारा की जा रही है.

मध्यप्रदेश के दूसरे शहरों में भी हो रहा है विरोध
शाहरूख की इस फिल्म का विरोध मध्यप्रदेश के दूसरे शहरों में भी हो रहा है. ग्वालियर, जबलपुर, सिवनी, भोपाल आदि शहरों में भी हिंदू संगठनों द्वारा फिल्म के प्रति अपना विरोध जताया गया है. इंदौर के अलावा भी प्रदेश के अन्य शहरों में फिल्म के प्रदर्शन को हिंदू संगठनों द्वारा प्रभावित करने की कोशिश की गई है. ज्यादातर शहरों में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने थिएटरों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें टीना डाबी को लगा पाकिस्तानी महिला का आशीर्वाद? जानें क्यों हो रही चर्चा ट्रैक पर पहली बार दौड़ी भोपाल मेट्रो, इस तारीख को होगा ट्रायल इस गणेश मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाने से पूरी होती है हर मुराद इंदौर में 22 तारीख को सड़कों पर नहीं दिखेंगी CARS, वजह जान आप कहेंगे, वाह! दोस्ती हो तो ऐसी! एक मुलाकात के लिए बनवा दिया आलीशान महल, जानें आखिर आपको क्यों नहीं मिलेगा ‘लाडली बहना आवास’ योजना का लाभ? मां बनी IAS टीना डाबी, कलेक्टरी के बाद संभालेंगी ये बड़ी जिम्मेदारी बारिश ने मचाया ऐसा तांडव कि जलमग्न हो गया भगवान शिव का ये प्रसिद्ध मंदिर MP का वो संत जो 33 महीने से केवल नर्मदा नदी के जल के सहारे जीवित, जानें MP में बारिश ने मचाई आफत, इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात लाडलियों को 450 रुपये में कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर, ये है पूरी प्रक्रिया