Indore: 10 साल का ये बच्चा संभाल रहा इंदौर में ट्रैफिक का जिम्मा, गाने गाकर देता है संदेश

एमपी तक

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

इंदौर में एक 10 साल के बच्चे का अंदाज सबको भा रहा है.

point

यह बच्चा एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तरह ड्यूटी निभा रहा है.

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 10 साल के बच्चे का अंदाज सबको भा रहा है. दरअसल, यह बच्चा शहर के चौराहे पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तरह ड्यूटी निभा रहा है. लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति अनोखे अंदाज में जागरूक कर रहा है, जिसे देख लोग इसके मुरीद हो रहे हैं. 

ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तरह ड्यूटी निभा रहे 10 वर्षीय बच्चे का नाम आदित्य तिवारी है. आदित्य अपने कंपोज किए हुए गानों के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दे रहा है. 

सैनिक ड्रेस पहनकर निकलता है ड्यूटी निभाने

आदित्य रोजाना स्कूल से घर आने के बाद पहले अपने स्कूल का होमवर्क करता है. वह सैनिकों के जैसा ड्रेस पहनता है और उसके बाद ट्रैफिक ड्यूटी निभाने के लिए निकल पड़ता है. आदित्य अपनी मां संगीता के साथ रोजाना इंदौर के चौराहों पर ट्रैफिक संभालता है. दरअसल, आदित्य अपने कंपोज किए हुए गानों के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करता है. 

'ट्रैफिक सोल्जर ऑफ इंडिया' 

जानकारी के मुताबिक, आदित्य पिछले 3 सालों से ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है. उसने किसी तरह देश की सेवा करने के लिए ट्रैफिक नियमों में सुधार लाने का जिम्मा उठाया है. आदित्य के काम को देखते हुए उसके साथ काम करने वाले लोगों ने उसे 'ट्रैफिक सोल्जर ऑफ इंडिया' का नाम दिया है. आदित्य का कहना है कि जैसे इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है, वैसे ही वह चाहता है कि इंदौर ट्रैफिक नियमों का पालन करने में भी नंबर वन हो.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बड़े होकर सिपाही बनना चाहता है आदित्य

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए आदित्य तिवारी ने कहा, "मैं पिछले तीन सालों से ट्रैफिक संभाल रहा हूं. मेरी बहन 'नो स्मोकिंग' अभियान चलाती है, उसे देखकर मेरे मन में भी देश सेवा का विचार आया और मैं सड़क पर आ गया. मैं अपने द्वारा कंपोज किए गीत गाकर ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूकता फैलाता हूं. मैं बड़ा होकर ऐसा सिपाही बनना चाहता हूं कि लोग मेरी तरह बनना चाहें. "

ये भी पढ़ें: Travel Tips: कश्मीर जैसा खूबसूरत है मध्य प्रदेश का ये गांव, पार्टनर के साथ घूमने के लिए है बेस्ट जगह

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT