इंदौर में तहसीलदार पर हमले का जवाब बुलडोजर से, सरकारी जमीन पर बनी कोठी पर बड़ी कार्रवाई
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
प्रशासन ने सुरेश पटेल के आलीशान बंगले को बुलडोजर से ढहा दिया है.
प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ सुरेश पटेल की कोठी पर पहुंची.
Indore News: इंदौर में तहसीलदार और पटवारी पर फायरिंग कराने वाले सुरेश पटेल पर बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रशासन ने सुरेश पटेल के आलीशान बंगले को बुलडोजर से ढहा दिया है. रविवार सुबह पांच बजे प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ सुरेश पटेल की कोठी पर पहुंची, जिसके बाद जेसीबी और पोकलेन की मदद से उसे ढहा दिया.
जब प्रशासन की टीम कोठी गिराने पहुंची तो कोठी के मालिक और उनके समर्थकों कार्रवाई का विरोध किया. बताया जा रहा है कि नगर निगम की अनुमति के बिना सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था, इस संबंध में नगर निगम ने नोटिस जारी किया था, लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसके बाद बुलडोजर की कार्रवाई की गई है.
बंगले की जगह पर बनाई जाएगी आंगनवाड़ी
एसडीएम निधि वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ये भी जानकारी मिली थी कि इस वार्ड में संजीवनी क्लीनिक आंगनवाड़ी बनना प्रस्तावित था, लेकिन शासकीय भूमि के अभाव में नहीं बनवाया गया था. पहले प्रयास भी किया गया था, लेकिन कुछ स्थानीय तत्वों के विरोध के कारण नहीं बन पाया था. तो अब इस जगह पर आंगनवाड़ी भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया जाएगा.
तहसीलदार और पटवारी पर करवाई थी फायरिंग
इससे पहले कोर्ट के निर्देश पर तहसीलदार और पटवारी प्रशासन की टीम के साथ सुरेश पटेल के अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के लिए गए थे. इस दौरान सुरेश पटेल के सुरक्षा गार्ड्स ने तहसीलदारों और पटवारी पर गोली चला दी थी. जिसके बाद अधिकारियों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा था.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
शिकायत के बाद आरोपी सुरेश पटेल, प्रदीप मिश्रा, जयकुमार और जयदीप मिश्रा के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में केस दर्ज किया गया था. उनके ऊपर रासुका भी लगाई गई थी. अब वही सुरेश पटेल के बंगले पर प्रशासन का अमला पहुंचा और चंद मिनटों में बंगले को ढहा दिया.
ये भी पढ़ें: MP: कोचिंग का प्रचार करना लेडी पुलिस कांस्टेबल को पड़ गया महंगा, एसपी ने लिया बड़ा एक्शन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT