VIDEO: इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, 9 घंटे में 3 इंच गिरा पानी; यातायात ठप, विजयनगर थाने में घुसा पानी

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

Heavy Rain In Indore: इंदौर में शुक्रवार को रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई. बारिश की वजह से स्वच्छता के शहर के हालात अस्त-व्यस्त हो गए. कई जगहों की सड़कें बारिश के पानी से लबालब हो गईं, जिसकी वजह  से लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. वहीं विजयनगर थाने में भी पानी भर गया.

social share
google news

Heavy Rain In Indore: इंदौर में शुक्रवार को रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई. बारिश की वजह से स्वच्छता के शहर के हालात अस्त-व्यस्त हो गए. कई जगहों की सड़कें बारिश के पानी से लबालब हो गईं, जिसकी वजह  से लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. वहीं विजयनगर थाने में भी पानी भर गया. मौसम को देखते हुए कलेक्टर ने आज सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी में अवकाश का ऐलान किया है. 

इंदौर में सीजन की सबसे तेज बारिश हुई है. बारिश इतनी तेज कि शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं. निचली बस्तियों के साथ-साथ पॉर्श इलाके भी जलमग्न हो गए. पानी सड़क से उतरकर मकानों, दुकानों में तो भर ही रहा है, पुलिस थाना भी इससे अछूता नहीं रहा.

इंदौर में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

भीषण बारिश ने इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ दिया. 9 घंटे के भीतर 3 इंच पानी गिर गया. इंदौर में यशवंत सागर का एक गेट भी खोलना पड़ा. लगातार हो रही बारिश से यशवंत सागर तालाब में क्षमता से अधिक पानी आने पर शुक्रवार रात 9:00 बजे डैम का एक गेट खोला गया.

थाने में भर गया पानी

भारी बारिश के कारण विजयनगर थाने में भी पानी भर गया, जो शहर के बीचोबीच स्थित है. थाने के अंदर पानी भरने से पुलिसकर्मियों को काम करने में मुश्किल का सामना करना पड़ा.  थाना प्रभारी के पूरे कमरे में पानी भर गया. थाने में इतना अधिक पानी भर गया कि पुलिसकर्मी विवेचना और अन्य विभागीय काम छोड़कर रिकॉर्ड और अन्य सामान पानी में भीगने से बचाने में जुटे गए.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

 इंदौर में स्कूलों की छुट्टी

इंदौर में भारी बारिश के चलते शनिवार 24 अगस्त को आंगनवाड़ी और स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर ज़िले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए शनिवार 24 अगस्त को इंदौर जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों और शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 12वीं तक अवकाश घोषित किया है. हालांकि स्कूल खुले रहेंगे और शिक्षक स्कूल में रहेंगे. देखें इंदौर की बारिश का वीडियो...

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: इंदौर-भोपाल समेत पूरे मध्य प्रदेश में धुआंधार बारिश, स्कूलोें में छुट्टी, 35 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT