MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) में नेशनल हाईवे पर एक ट्राले के नीचे तेंदुआ बैठा हुआ दिखाई दिया. जब ये खबर आम लोगों तक पहुंची, तो हड़कंप मच गया. तेंदुआ (Leoperd) को खुले में देखकर लोग दहशत में थे. आसपास से गुजरने वाले कुछ लोगों ने कार और अपने वाहनों के अंदर से इस तेंदुए का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हो रहा है.
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बादलों ने डाला डेरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर, खलटांका पुलिस चौकी क्षेत्र में मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर खड़े एक ट्राले के नीचे तेंदुआ कर बैठ गया. इससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. तेंदुआ ट्रक के नीचे करीब आधे घंटे बैठा रहा. सुरक्षा की दृष्टि से आसपास पुलिस जवान खड़े रहे. आधे घंटे बाद तेंदुआ खेत की ओर चला गया, पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी थी.
ये भी पढ़ें: हरदा में महानगरी एक्सप्रेस का इंजन फेल, 4 घंटे में तय कर पाई 15 KM का सफर
घबराहट में ट्राले के नीचे बैठा
चौकी प्रभारी रितेश तायड़े ने बताया कि रात में तेंदुआ एक ट्राले के नीचे देखा गया. वन विभाग को सूचना दी गई थी, साथ ही ग्रामीणों को हिदायत दी कि रात के समय टॉर्च लेकर समूह में निकले. उन्होंने बताया कि तेंदुए को वाहन या किसी अन्य माध्यम से चोट लगी हुई थी. घबराहट के कारण वो ट्राले के नीचे जाकर बैठ गया था. पास से वाहन निकालने के दौरान लोगों पर गुर्राता रहा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. बता दें कि नर्मदा पट्टी क्षेत्र में लगातार तेंदुआ देखा जा रहा है. इस क्षेत्र से अब तक चार तेंदुओं का रेस्क्यू हो चुका है.
ये भी पढ़ें: चांदी की पालकी में सवार हुए भगवान महाकाल, कार्तिक की पहली सवारी देखकर भक्त बोले- जय महाकाल