आपका जिला मुख्य खबरें

पन्ना: विकास यात्रा के दौरान कलेक्टर ने की भाजपा सरकार की तारीफ, कांग्रेस ने बताया ‘बीजेपी एजेंट’!

MP NEWS: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा बीजेपी और उनकी सरकार की तारीफ करने के चक्कर में विवादों में आ गए हैं. बीती रात विकास यात्रा के दौरान कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की तारीफ में भाषण देना शुरू कर दिया. पन्ना कलेक्टर के […]
panna news mp news Collector Dr. Govind Singh mp congress
तस्वीर: दीपक शर्मा, एमपी तक

MP NEWS: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा बीजेपी और उनकी सरकार की तारीफ करने के चक्कर में विवादों में आ गए हैं. बीती रात विकास यात्रा के दौरान कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की तारीफ में भाषण देना शुरू कर दिया. पन्ना कलेक्टर के इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उसके बाद से कांग्रेस के नेता पन्ना कलेक्टर पर तीखे जुबानी तीर चला रहे हैं और उन पर बीजेपी एजेंट के रूप में काम करने के आरोप लगा रहे हैं.

पन्ना कलेक्टर इससे पूर्व भी खुलेआम भाजपा सरकार के पक्ष में काम करने को लेकर विवादों में रह चुके हैं.पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी की सरकार को केंद्र और मध्यप्रदेश में 25 साल और बने रहने की जरूरत है’.  पन्ना जिले के अमानगंज नगर पंचायत में उन्होंने विकास यात्रा के कार्यक्रम में यह भाषण जनता के बीच दिया. अब कांग्रेस पार्टी पन्ना कलेक्टर के इस भाषण की निंदा कर रही है.

कांग्रेस का कहना है कि पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने पद की गरिमा गिराई है. वे भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. पन्ना में पीसीसी मेंबर श्रीकांत दीक्षित ने कलेक्टर के इस बयान की निंदा की और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्यपाल को पत्र लिखने की बात कही है.

बीजेपी के पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने भी माना, ‘छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ है, कोई बच्चों का खेल नहीं’

नेता प्रतिपक्ष ने कलेक्टर को दी सबक सिखाने की चेतावनी
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविदं सिंह ने पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘पन्ना का कलेक्टर खुलेआम बीजेपी के फेवर में काम कर रहे हैं. वे पूर्व में भी ऐसा कर चुके हैं और हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए थे. लेकिन ऐसे कलेक्टर को बीजेपी संरक्षण दे रही है. पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा जैसे अधिकारियों को कांग्रेस की सरकार आने पर सबक सिखाया जाएगा. कलेक्टर के पद की गरिमा और संविधान के खिलाफ संजय कुमार मिश्रा काम कर रहे हैं. प्रदेश सरकार को तो ऐसे कलेक्टर को तत्काल निलंबित कर जांच बैठाना चाहिए. लेकिन वो लोग ऐसा नहीं करेंगे. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर संजय कुमार मिश्रा जैसे अधिकारियों को ठोस सबक सिखाया जाएगा’.

हैसियत पता करना हो तो लड़ लें हमारें खिलाफ चुनाव- डॉ. गोविंद सिंह
डॉ. गोविंद सिंह ने यह भी कहा कि ‘संजय कुमार मिश्रा को यदि राजनीति करनी है तो पद से इस्तीफा देकर हमारे खिलाफ चुनाव लड़ लें तो उनको अपनी हैसियत पता लग जाएगी’. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सौरभ गौतम ने भी कहा है कि ‘उनको अगर भाजपा का स्टार प्रचारक बनना है, तो पन्ना के पवई विधानसभा सीट जो सामान्य है, वहां से चुनाव लड़ लें इसके बाद प्रचार करें. एक अधिकारी होने के नाते उन्हें यह शोभा नहीं देता’.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें

1 Comment

Comments are closed.

कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें टीना डाबी को लगा पाकिस्तानी महिला का आशीर्वाद? जानें क्यों हो रही चर्चा ट्रैक पर पहली बार दौड़ी भोपाल मेट्रो, इस तारीख को होगा ट्रायल इस गणेश मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाने से पूरी होती है हर मुराद इंदौर में 22 तारीख को सड़कों पर नहीं दिखेंगी CARS, वजह जान आप कहेंगे, वाह! दोस्ती हो तो ऐसी! एक मुलाकात के लिए बनवा दिया आलीशान महल, जानें आखिर आपको क्यों नहीं मिलेगा ‘लाडली बहना आवास’ योजना का लाभ? मां बनी IAS टीना डाबी, कलेक्टरी के बाद संभालेंगी ये बड़ी जिम्मेदारी बारिश ने मचाया ऐसा तांडव कि जलमग्न हो गया भगवान शिव का ये प्रसिद्ध मंदिर MP का वो संत जो 33 महीने से केवल नर्मदा नदी के जल के सहारे जीवित, जानें MP में बारिश ने मचाई आफत, इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात लाडलियों को 450 रुपये में कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर, ये है पूरी प्रक्रिया