Panna News: पन्ना जिले के अजयगढ़ वन क्षेत्र में खेत पर काम कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया. किसान ने भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई. हमले में किसान बुरी तरह तरह घायल हो गया है. घायल किसान को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पर युवक का इलाज चल रहा है. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है. गांव पन्ना टाइगर रिजर्व के नजदीक का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक वन परिक्षेत्र पन्ना के थरके पुरवा निवासी किसान धर्मेन्द्र यादव अपने खेत सिंचाई कर रहे थे. तभी बाघ ने उनपर हमला कर दिया. किसान अपने खेत की सिंचाई कर रहा था तभी बाघ ने हमला कर दिया. इस हमले में किसान बुरी तरह घायल हो गया है, जिसकाे प्रारंभिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.
खेत पर काम करते वक्त हमला
हमले में घायल हुए किसान ने बताया कि हम खेत पर पानी लगा रहे थे, तभी अचानक जंप लेकर जानवर मेरे ऊपर गिरा और उसने मुझे पांव और सर पर पंजा मारा, गले में काला काला कपड़ा टाइप का कुछ बंधा हुए था. जब मैने चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के और लोगों ने भी शोर किया तो वह भाग गया. घायल किसान को ग्रामीणों की मदद से अस्पाताल पहुंचाया गया. जहॉ प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया. घटना के बाद से गांव के लोग खेतों पर जाने से डर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राजगढ़: 400 ग्राम गोल्ड और 75 किलो चांदी चुराने वाले गैंग के सरगना समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
सूदखोरों से परेशान युवक ने की आत्महत्या
गुना जिले में सूदखोरों से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक की जेब से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है. उसने सुसाइड नोट में सूदखोरों के नाम लिखे हैं. ये भी लिखा है कि वह ब्याज दे-देकर परेशान हो गया था. मृतक ने कुछ दिन पहले इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की थी. पुलिस ने सूदखोर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पूरी खबर यहां पढ़ें: गुना: सूदखोरों से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाए ये आरोप..
कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में हुई हर्ष फायरिंग
हरदा में कांग्रेस नेता के बेटे की शादी के दौरान बड़ा हादसा हो गया. शादी में बारात के दौरान हर्ष फायरिंग की वजह से बारात में आए एक व्यक्ति को गोली लग गई. इसके बाद उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी मौत हो गई. शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पूरी खबर यहां पढ़ें: कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में हुई हर्ष फायरिंग, बाराती को लगी गोली; अस्पताल ले जाते समय मौत