आपका जिला मुख्य खबरें

CM शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा क्षेत्र बुधनी में बंदरों के आतंक से लोग परेशान!

Sehore news: सीहोर जिले के बुधनी में बंदरों के आतंक से लोग परेशान है. यहां नगर के प्रत्येक वार्ड तहसील कार्यालय और उसके आसपास बने मकानों पर बंदरों की धमा चौकड़ी बनी रहती है. लाल और काले मुंह के बंदरों से लोग परेशान है. जिसको लेकर 100 से अधिक बंदरों को विशेषज्ञो की मदद से […]
mpnews, sehorenews, budhninews, mptak
फोटो: नवेद जाफरी

Sehore news: सीहोर जिले के बुधनी में बंदरों के आतंक से लोग परेशान है. यहां नगर के प्रत्येक वार्ड तहसील कार्यालय और उसके आसपास बने मकानों पर बंदरों की धमा चौकड़ी बनी रहती है. लाल और काले मुंह के बंदरों से लोग परेशान है. जिसको लेकर 100 से अधिक बंदरों को विशेषज्ञो की मदद से रेस्क्यू कर पिंजरा लगाकर पकड़ा गया और जंगलों में छोड़ा जा रहा है, जिससे लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में आम लोग बंदरों के आतंक परेशान हो चकु थे.परेशान लोगों की परेशानियों को देखते हुए बुधनी एसडीएम आरएस बघेल ने अपने खर्चे पर विशेषज्ञ को बुलवाकर बंदरों को रेस्क्यू कर पकड़वाया है. 100 से अधिक बंदर पकड़े गए और सभी को जंगलों में छोड़ा गया है. एसडीएम के इस कार्य से जनता बहुत खुश है.

बंदरों के आतंक से लोग परेशान 
मिली जानकारी के अनुसार जिले की तहसील बुधनी में नगर के प्रत्येक वार्ड में लाल मुंह और काले मुंह के बंदरों का आतंक बना हुआ है.बंदरों की बजह से लोग परेशान है.बंदर लोगों पर हमला बोलने के साथ ही घरों के ऊपर और अंदर रखे सामान को उठाकर ले जाते है। बंदर नगर के वार्ड सहित तहसील कार्यालय और उसके आसपास बने मकानों में लाल मुंह के बंदरों ने धमा चौकड़ी मची रखी थी…वही लोगों की समस्याओं को देखते हुए एसडीएम ने बंदरों को पकड़वाने का निर्णय लिया।

एसडीएम ने अपने खर्चे से पकड़वाए बंदर
आरएस बघेल ने बताया की बंदरों के आतंक से लोग पिछले 6 महीने से परेशान थे. बंदर लोगों को नोच लेते थे समान ले जाते थे, जिसको ध्यान में रखते हुए विचार आया कि इनको पकड़वाकर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए, ताकि वह भी सुरक्षित रहें और आमजन भी परेशान ना हो. एसडीएम ने अपने खर्चे पर विशेषज्ञ को बुलवाकर बंदरों को रेस्क्यू कर पकड़वाया है, इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 100 से अधिक बंदर पकड़े गए और सभी को जंगलों में छोड़ा गया है. एसडीएम के इस कार्य की अब चारों ओर तारीफ हो रही है.

ये भी पढ़ें: कमलनाथ ओर सीएम शिवराज के बीच चुनावी जंग जारी, शिवराज का तंज ‘कांग्रेस के डीएनए में घुस गया है पेगासस’; कमलनाथ ने किया पलटवार

पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़ा गया
बताया गया है की बंदरों को पकड़ने के लिए देवास से विशेषज्ञ की टीम आई जिन्होंने लोहे का जालीदार पिंजरा लगाकर बड़ी असानी से बंदरों को रेस्क्यू कर लिया है. पकड़ने के लिए देवास जिले से आए मुमताज ने बताया कि उनकी 4 पीढ़ियां से बंदरों को पकड़ने का कार्य करती आ रही है. पिंजरा लगाकर आसानी से बंदरों को पकड़ा जाता है और उनको जंगलों में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाता है.

वन विभाग बना रहा मौन
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बंदरों के आतंक की शिकायत वन विभाग को दर्ज कराई गई है, बावजूद इसके विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर एक पिंजरा रखकर उत्पाती बंदरों को पकड़ने का प्रयास किया था , लेकिन ग्रामीणों की मानें तो वन विभाग का यह प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है. ग्रामीण लंबे समय से वन विभाग से मांग कर रहे हैं कि उन्हें बंदरों के आतंक से निजात दिलाई जाए.

ये भी पढ़ें; गुना: परीक्षा के तनाव के चलते स्टूडेंट ने उठाया आत्मघाती कदम, सुसाइड नोट में दिया डर का हवाला

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें टीना डाबी को लगा पाकिस्तानी महिला का आशीर्वाद? जानें क्यों हो रही चर्चा ट्रैक पर पहली बार दौड़ी भोपाल मेट्रो, इस तारीख को होगा ट्रायल इस गणेश मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाने से पूरी होती है हर मुराद इंदौर में 22 तारीख को सड़कों पर नहीं दिखेंगी CARS, वजह जान आप कहेंगे, वाह! दोस्ती हो तो ऐसी! एक मुलाकात के लिए बनवा दिया आलीशान महल, जानें आखिर आपको क्यों नहीं मिलेगा ‘लाडली बहना आवास’ योजना का लाभ? मां बनी IAS टीना डाबी, कलेक्टरी के बाद संभालेंगी ये बड़ी जिम्मेदारी बारिश ने मचाया ऐसा तांडव कि जलमग्न हो गया भगवान शिव का ये प्रसिद्ध मंदिर MP का वो संत जो 33 महीने से केवल नर्मदा नदी के जल के सहारे जीवित, जानें MP में बारिश ने मचाई आफत, इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात लाडलियों को 450 रुपये में कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर, ये है पूरी प्रक्रिया