Rewa Accident News: रीवा जिले में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. जिसमें एक मासूम बच्ची और उसके पिता की मौत हो गई. विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के इटौरा बायपास पर यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें बाइक और कार की भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार पिता पुत्री की मौत हो गई. इस हादसे में 6 लोग घायल हुये हैं. जिन्हे इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक घटना विश्वविद्यालय थाना के इटौरा बायपास की है. जहां डायल 100 का कर्मचारी राजेश कुशवाहा अपने परिवार के साथ जा रहा था. सी बीच इटौरा में कार से टक्कर हो गई. इस भीषण टक्कर में घटना स्थल पर ही राजेश कुशवाहा और पुत्री आराध्या की मौत हो गई. जबकि पत्नी भावना और पुत्र आयुष गंभीर रूप से घायल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जहा इनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना का CCTV फुटेज आया सामने
घटना में कार चालक सहित 4 अन्य लोग भी घायल हुए है. इनका इलाज भी हॉस्पिटल में किया जा रहा है. जबकि 3 मौके से फरार हो गए हैं. घटना का दर्दनाक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमे भीषण टक्कर का रोगेट खड़े कर देना वाला वीडियो है. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है की कार हाईवे से होते यूपी की ओर जा रही थी.
जांच में जुटी पुलिस
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया की मैहर से दर्शन का कुछ लोग मारुती वेन से प्रयागराज जा रहे थे. ओवरटेक करने की कोशिश में दुर्घटना हो गई. घटना स्थल में 2 लोगो को मौत हुई है जबकि 6 घायल हैं. मोटर सायकल सवार मां बेटी की हालत गंभीर है. उधर वेन में सवार 4 घायल है जिसमे एक गंभीर है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: गाय को बचाने में पेट्रोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, लगी आग; चारों तरफ धुएं का अंबार