Indore News: इंदौर में जल्द ही मेट्रो (Metro) शुरू होने वाली है. 15 सितंबर (15 September) को इसका ट्रायल रन (trial Run) होना है, इससे पहले शनिवार को इंदौर मेट्रो का सेफ्टी रन पूरा किया गया. लेकिन जिस समय सेफ्टी रन किया जाना था, उस समय मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) शुरू हो गई. ऐसे में तेज बारिश के बीच ये इंदौर मेट्रो के कोच सेफ्टी रन के लिए निकले.
मेट्रो ट्रेन के एमडी मनीष सिंह की मौजूदगी में इंदौर मेट्रो ट्रेन का सेफ्टी ट्रायल किया गया. जब मेट्रो निकली तो इंद्र देवता भी भारी बारिश के साथ उसका स्वागत करने को तैयार थे. जानकारी के मुताबिक “अगले माह के पहले पखवाड़े में मेट्रो ट्रेन ट्रैक पर नजर आएगी. इसी के साथ ट्रायल व लोकार्पण होगा.
Historic Day for Indore 🥳🎉👏
Safety trial of the metro train was conducted today in the presence of MD of Metro Train Mr. Manish Singh.
When the metro came out, Indra Devta was also ready to welcome it with heavy rain. pic.twitter.com/TthEofbFSw
— The Madhya Pradesh Index (@mp_index) September 9, 2023
इंदौरियों को मिलेगा मेट्रो का मजा
इंदौर मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. शनिवार को पहले सेफ्टी रन पूरा किया गया, अब 15 सितंबर को ट्रायल रन किया जाएगा. तय समय के मुताबिक इंदौर के लोग अप्रैल में मेट्रो का सफर कर सकेंगे. मेट्रो के ट्रायल रन वाले हिस्से में मेट्रो के तीन स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इनके सुपर स्ट्रक्चर इरक्शन का काम शुरू हो गया है. मेट्रो के आधारभूत स्ट्रक्चर के बाद स्टेशन की छत प्री फेब्रिकेटेड मटेरियल से तैयार की जा रही है.
मेट्रो की येलो लाइन का निर्माण किया जा रहा है. इसकी कुल लम्बाई 31.3 किलो मीटर है. इस लाइन में 8.7 किलो मीटर का अंडरग्राउंड भाग भी है. येलो लाइन में 21 एलिवेटेड स्टेशन हैं. इसके साथ ही 7 अंडरग्राउण्ड स्टेशन भी बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Indore Metro: 7 दिन का सफर तय कर इंदौर पहुंचे कोच, ट्रायल रन जल्द, जानें मेट्रो का हर अपडेट