आपका जिला

सीहोर: भगोरिया हाट की धूम, ढोल नगाड़े और डीजे की धुन पर जमकर थिरके

Sehore news:  मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में भगोरिया की धूम शुरू हो गई है.जगह-जगह पर भगोरिया मेला लगा हुआ है. एक हफ्ते पहले शुरू होने वाले इस उत्सव का आदिवासी समुदाय को बेसब्री से इंतजार रहता है. सीहोर जिले में भी आदिवासी अंचलों में भगोरिया मेले में भारी उत्साह  के साथ आदिवासियों को देखा […]
bhagoriyamela, bhagoriyahaat, sehorenews, mpnews, mptak
फोटो: नवेद जाफरी

Sehore news:  मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में भगोरिया की धूम शुरू हो गई है.जगह-जगह पर भगोरिया मेला लगा हुआ है. एक हफ्ते पहले शुरू होने वाले इस उत्सव का आदिवासी समुदाय को बेसब्री से इंतजार रहता है. सीहोर जिले में भी आदिवासी अंचलों में भगोरिया मेले में भारी उत्साह  के साथ आदिवासियों को देखा जा सकता है. जिले के ब्रिजिसनगर में भगोरिया मेला आयोजित हुआ, जिसमें आदिवासियों की भारी भीड़ देखने को मिली, वहीं डीजे की धुन पर आदिवासी जमकर थिरकते नाचते नजर आए है.

जानकारी के अनुसार होली से पूर्व आदिवासी अंचलों में भगोरिया मेले का आयोजन हो रहा है, जिसमें आदिवासी पारंपारिक वेशभूषा के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही ढोल मादक और डीजे की धुन पर जमकर नाचते थिरकते नजर आ रहे हैं. जिले के आदिवासी अंचलों में भगोरिया मेले के दौरान भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. जिले की ग्राम ब्रिजिसनगर में आज भगोरिया मेला आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लाेग शामिल हुए,

डीजे की धुन पर जमकर थिरके आदिवासी
जिले के ग्राम ब्रिजिसनगर में भगोरिया मेला आयोजित किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए, इस दौरान एक चल समारोह भी निकाला गया, वही भगोरिया मेले में आदिवासी युवक युवती बच्चें डीजे की धुन पर जमकर थिरकते नाचते नजर आए.

पारंपारिक वेशभूषा में दिखे आदिवासी
इस भगोरिया मेले में आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिल जाती है. अगर आप आदिवासी संस्कृति को देखना चाहते हैं, तो इस मेले में जरूर जाइये. आदिवासी लोग अलग-अलग टोलियों में आते हैं, मेले में रंग बिरंगी पारंपरिक वेश-भूषा होती है.आदिवासियों की पारंपरिक वेशभूषा देख हर कोई उनकी तरफ खींचा चला जा रहा था. इस दौरान ढोलक की थाप पर भी आदिवासी जमकर थिरके वही भगोरिया मेले के दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी की.

मेले में रिश्ते भी होते हैं तय
भगोरिया मेला दुनिया का पहला ऐसा मेला होगा. जहां मदमस्त अंदाज और संगीत की धुन पर थिरकते युवा अपने जीवनसाथी की तलाश में निकलते हैं, और अपने रिश्ते भी तय करते हैं. मेलें में आने वाले युवा एक दूसरे को वहीं पसंद कर गुलाल लगा कर अपने प्यार का इजहार करते हैं. उसके बाद साथी की सहमती और परिजनों की रजमांदी से रिश्ते को पुख्ता करने के लिए एक-दूसरे को पान खिलाते हैं. रंग-बिरंगे परिधानों में सजी युवतियां और भंवरों की तरह इनके आस-पास आदिवासी युवक वहां मौजूद युवतियों को रिझाने के लिए उनके आगे पीछे मंडराते हैं. भगोरिया मेले में ये दृश्य आम हैं.

आदिवासी समाज के इछावर ब्लॉक अध्यक्ष मगनलाल बारेला ने बताया कि यह हमारी परंपरा है जो लंबे समय से चली आ रही है। जहां हमारे आदिवासी बारेला समाज के लोग रहते हैं वहां होली से पूर्व यह मेले आयोजित होते हैं। जिसमे रंग गुलाल खरीदा जाता है खरीदारी की जाती है और एक दूसरे को होली की बधाई दी जाती है.

ये भी पढ़ें: माधव नेशनल पार्क: 27 साल बाद दिखेंगे टाइगर, 10 मार्च को CM शिवराज और सिंधिया खुले बाड़े में छोड़ेंगे

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
कैसे और किस उम्र में मिली थी धीरेंद्र शास्त्री को सिद्धियां? जानें उस रात का किस्सा दबंग अफसर शिवानी की प्यारी सी है लव स्टोरी, इंटर कास्ट मैरिज बन गई थी मुसीबत सुर्खियों में हैं भोपाल में जन्मीं IAS सिस्टर्स, एक है UPSC टॉपर तो दूसरी… कौन हैं रानी दुर्गावती, जिनकी महाराणा प्रताप से की जाती है तुलना, क्यों हैं चर्चा में? पटौदी खानदान की बहू हैं करीना कपूर खान, बेटे के नाम को लेकर आ गई थीं विवादों में MP के चुनावी माहौल में एक्ट्रेस चाहत पांडे क्यों बटोर रही हैं सुर्खियां? पूर्व विधायक ने बनवाया था रावण का मंदिर, BJP की लिस्ट आने के बाद क्यों हो रही है चर्चा? अचानक इस मंदिर के CCTV कैमरे में कैद हुए धीरेंद्र शास्त्री, सुरक्षाकर्मी भी रह गए हैरान कितना है वीर महाराणा प्रताप की तलवार का वजन, जानकर रह जाएंगे हैरान! IAS टीना डाबी के बेबी बॉय की पहली तस्वीर आई सामने, अब नाम पर चर्चा शुरू? जंगल सफारी के शौकीनों के लिए आई खुशखबरी! अब कर सकेंगे टाइगर का दीदार सबसे कम उम्र में CA क्रैक करने वाली नंदिनी ने ऐसे लिखी कामयाबी की इबारत कैसे शुरू हुई थी IAS टीना डाबी और प्रदीप गांवडे की लव स्टोरी? टीना डाबी से कहीं ज्यादा सुंदर हैं IAS अतहर की बीबी, देखें 8 अनदेखी तस्वीरें आगरा से पहले MP में बना था ‘ताजमहल’, रोचक है इतिहास इंदौर की बेटी ने इस स्पर्धा में देश को जिताया 41 साल बाद गोल्ड, जानें आज कल क्या कर रहे हैं टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर, जानें बागेश्वर धाम की कथा करवाना चाहते हैं? तो जानें कितना आएगा खर्च! लोहे को सोना बना देता है चमत्कारी पारस पत्थर, MP के इस किले में है मौजूद… महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह जानें किस काम में हैं माहिर?