आपका जिला मुख्य खबरें

महिला मरीज ने इस मंत्री के सामने ही खोल दी जिला अस्पताल की पोल, जमकर हुआ हंगामा

MP News: मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल समय-समय पर खुलती रहती हैं. जिसकी तस्वीरें आए दिन सामने आती रहती हैं. ऐसा ही कुछ मामला शाजापुर जिले के जिला अस्पताल से सामने आया है. जहां स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां एक लाचार महिला के दर्द हर […]
Shajapur news Accident in Shajapur District hospital MP Minister Inder Singh parmar

MP News: मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल समय-समय पर खुलती रहती हैं. जिसकी तस्वीरें आए दिन सामने आती रहती हैं. ऐसा ही कुछ मामला शाजापुर जिले के जिला अस्पताल से सामने आया है. जहां स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां एक लाचार महिला के दर्द हर किसी को स्तब्ध कर दिया.

दरअसल, मंत्री परमार ने अस्पताल के फीमेल सर्जिकल वार्ड में जाकर बोलाई गांव में ट्रैक्टर हादसे में घायल हुए लोगो से मुलाकात करने पहुंचे.  इस दौरान यहां भर्ती महिला मरीजों ने इलाज के दौरान लापरवाही बरतने और समय पर डॉक्टर के ना देखने की शिकायत मंत्री से की थी. उन्होंने कहा कि न तो यहां डॉक्टर देखने आते हैं न ही कोई एक्सरे करने को तैयार है. इस बात को लेकर महिलाओं ने मंत्री को खरी-खोटी सुना दी. महिलाओं ने कहा अगर ये अस्पताल है तो इससे बेहतर है कि हम घर पर रहें. 

Loading the player...

मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को लगाई फटकार

महिला मरीजो की खरी-खोटी सुनकर मंत्री परमार से भी रहा नहीं गया. जिसके बाद उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई. अब ये फटकार क्षणिक थी या इसके बाद व्यवस्थाओं में कोई सुधार होगा. ये तो आने वाले समय में ही देखने को मिलेगा. मंत्री की फटकार के दौरान सिविल सर्जन और डॉक्टरो को व्यवस्था सुधारने और त्वरित उपचार के निर्देश दिए गए. बता दें कि ग्राम बोलाई में एक भंडारे में जाते वक्त श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिसमें करीब सात लोग घायल हो गए और एक बच्ची की मौत हो गई थी. हादसे में घायल लोगों का हाल जानने के मंत्री अस्पताल पहुंचे थे.

मंत्री के जाने के बाद डॉक्टरों के बीच कहासुनी

अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों का कहना था कि हादसे के बाद उन्हें जरूरी उपचार नहीं दिया गया.  बार-बार बुलाने के बाद भी कोई डॉक्टर देखने नहीं पहुंचा. जिसकी शिकायत मंत्री से की गई. वहीं मंत्री परमार के जाने के बाद अस्पताल के डाक्टरो की भी एक दूसरे के साथ जमकर कहासुनी हुई, हालांकि अस्पताल के डॉक्टर इस पूरे मामले में कुछ भी कैमरे के सामने कहने से बचते दिखे, वहीं इस मामले में मंत्री परमार ने कहा कि हादसे के वक्त थोड़ी अफरा तफरी होना स्वाभाविक है, फिर भी मरीज के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरो को निर्देश दिए गए है. 

ये भी पढ़ें: CM शिवराज के मंच पर सिंधिया समर्थक इस बड़े नेता को नहीं मिली कुर्सी, फिर हुआ हंगामा

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
बागेश्वर धाम में कैसे लगाई जाती है अर्जी? जिससे खुलता है भूत-भविष्य का राज… शुभमन गिल के सेंचुरी मारते ही सारा से रिलेशन पर क्यों हो रही चर्चा! क्या है वो 100 रुपये की शर्त, जिसके बाद शुभमन हर दूसरे मैच में ठोक रहे शतक MP की लाड़ली बहनों को CM शिवराज देगें सौगात, 1250 रुपए से ज्यादा आ सकती है राशि? शर्मिला की मुस्कान पर दिल हार बैठे थे क्रिकेटर पटौदी, फिर बनाया भोपाल की बेगम टीम इंडिया के लिए लकी है इंदौर का ये मैदान, अब तक एक भी मैच नहीं हारा भारत पहली नजर में अमिताभ को दिल दे बैठी थीं जया, बेहद प्यारी है ये लव स्टोरी भोपाल में जन्मी और पढ़ी-लिखी है ये लेडी IAS, आज पूरे देश में हाे रही इनकी चर्चा ‘लालबत्ती नहीं मिलेगी तब तक नहीं…’ भावुक कर देगी मजदूर से DSP बनने की ये कहानी ओरछा में कैसे पहुंचे थे भगवान राम? 500 वर्ष पुराना है इतिहास MP की वो एक्ट्रेस, जिसे गूगल पर सबसे ज़्यादा किया गया सर्च? कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें