SHIVPURI NEWS: बीजेपी इन दिनों मध्यप्रदेश के कई शहरों में विकास यात्राएं निकाल रही है. लेकिन बीजेपी के कई मंत्रियों और विधायकों को विकास यात्रा के दौरान विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही कुछ हो रहा है शिवपुरी शहर में जहां मंत्री के दौरे से पहले सड़कों पर फायर ब्रिगेड की मदद से धुलाई होते देख लोग नाराज हो गए. लोगों के आरोप हैं कि उनके घरों में पेयजल की आपूर्ति नगर पालिका नहीं कर पा रही है और मंत्री के दौरे से पहले सड़कों की धुलाई कर पानी व्यर्थ बहाया जा रहा है.
शिवपुरी के वार्ड 39 में पानी की किल्ल्त से जूझ रहे है लोग एक-एक कट्टी पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. वहीं बीजेपी की विकास यात्रा और मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के लिए शिवपुरी शहर की सडकों को नगरपालिका द्वारा फायर बिग्रेड से धुलवाया जा रहा है.
स्थानीय लोग अब इस बात के लिए नगर पालिका के अधिकारियों को जमकर कोस रहे हैं. उल्लेखनीय है कि सौन चिरैया रोड से भाजपा की विकास यात्रा निकलनी है तो उससे पहले नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा सड़कों को धोने का काम किय जाने लगा.
निवाड़ी: चेकडैम में लीकेज देखकर कलेक्टर को आया गुस्सा, फटकार लगाते का वीडियो हो रहा वायरल
मंत्री के डर से नगर पालिका के कर्मचारी सड़कों को धोने लगे
मध्यप्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अपने गुस्से और तीखे तेवर के लिए मशहूर हैं. नगर पालिका के कर्मचारियों ने बताया कि अधिकारियों को डर था कि यदि विकास यात्रा के दौरान मंत्री को कहीं भी धूल और गंदगी दिख गई तो फिर वे नगर पालिका के अधिकारियों की खिंचाई कर देंगी. इसलिए अधिकारियों ने मंत्री के दौरे से पहले ही सड़कों को धोने के निर्देश दे दिए. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि उनको पेयजल के लिए लंबे समय से परेशान होना पड़ रहा है. कई बार शिकायतें करने के बाद भी घरों में पानी नहीं आ रहा है तो हमें छोटे-छोटे बर्तनों में पास के नलकूप से पानी लेकर आना पड़ता है. लेकिन पानी की समस्या को दूर करने के स्थान पर नगर पालिका के अधिकारी मंत्री के लिए सड़कों को धो रहे हैं और पानी को व्यर्थ बहा रहे हैं.
1 Comment
Comments are closed.