क्रिकेट मैच के दौरान बॉलर को अचानक आया हार्ट अटैक, फिर आई ये दर्दनाक खबर
ADVERTISEMENT
MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक युवा खिलाड़ी को अचानक हार्ट अटैक आ गया. बॉलिंग के बाद 22 वर्षीय खिलाड़ी को अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद साथी खिलाड़ी अस्पताल ले गए. इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़वाह थाना क्षेत्र के काटकूट गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा था. अपनी टीम की बैटिंग के दौरान 22 वर्षीय इंदल (पिता राम प्रसाद) ने जबरदस्त बैटिंग की और टीम का अच्छा स्कोर खड़ा किया. जब बोलिंग की बारी आई तो इंदल ने शानदार बोलिंग की, लेकिन बॉलिंग के दौरान हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई.
सीने में दर्द हुआ और फिर…
खिलाड़ी इंदल शानदार बोलिंग कर रहा था, इसी बीच बोलिंग छोड़कर मैदान में एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गया. कुछ देर बाद दोस्तों को आवाज लगाकर कहा कि मेरे सीने में दर्द हो रहा है मुझे अस्पताल ले चलो. उसके खिलाड़ी दोस्त उसे तुरंत काट-कूट के ही अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उन्हें बड़वाह ले जाने की सलाह दी. सभी खिलाड़ी खेल छोड़कर इंदल को बढ़ावा में महेश्वर रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
बॉलिंग के बाद आया पसीना
मृतक के साथी खिलाड़ी सालिगराम गुर्जर ने बताया काटकूट में क्रिकेट का टूर्नामेंट चल रहा था. हम गांव के बरझर की ओर से अपनी टीम लेकर काटकूट खेलने गए थे. वहां हमारा मैच मेंडल गांव से की टीम से था. हमने बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 85 रन बनाएं. इसमें इंदल ने अच्छी बैटिंग करते हुए टीम में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इसके बाद गेंदबाजी करते हुए इंदल ने ओवर भी डाले. पांचवे ओवर के बाद दौरान वो एक तरफ जाकर बैठ गया. उसने कहा दम घुट रहा है और पसीना आ रहा है, घबराहट हो रही है. हम उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: Indore News: सेठ ने नौकर को पीट-पीटकर किया बेहाल, गोदाम पर बंधक बनाया, फिर….
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT