MP: रायसेन की दरगाह पहुंची एक्ट्रेस जान्हवी कपूर, इस फिल्म की चल रही है शूटिंग

राजेश रजक

ADVERTISEMENT

Jhanvi Kapoor Raisen dargah MP Bhopal film shooting upcoming film ulajh
Jhanvi Kapoor Raisen dargah MP Bhopal film shooting upcoming film ulajh
social share
google news

Jhanvi Kapoor New Film Shooting in MP: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे जिले रायसेन शहर में बाबा पीर फतेह उल्लाह साहब की मजार के पास जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की नई फिल्म उलझ (Ulajh) की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म में जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग आज यानि बुधवार से शुरू हुई है, जो 3 दिन तक चलेगी. इस दौरान मजार के पास ही कव्वाली के लिए सेट बनाया गया है. दरगाह का सेट भी अलग से बनाया गया है. यहां पर शूटिंग के लिए जान्हवी कपूर पूरे कास्ट एंड क्रू के साथ पहुंची हुई हैं. सेट पर किसी को भी जाने की परमिशन नहीं है. सुरक्षा को देखते हुए यहां पर पुलिस और गार्ड की व्यवस्था की गई है.

Loading the player...

फिल्म में आईएफएस की भूमिका में जान्हवीं कपूर

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की आने वाली फिल्म का नाम ‘उलझ’ है. इस फिल्म में वह एक भारतीय विदेश सेवा अधिकारी (IFS Officer) की भूमिका निभाएंगी. फिल्म की कहानी देशभक्ति से सराबोर बताई जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी. फिल्म में जाह्नवी के साथ गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. उनके अलावा इस फिल्म में राजेश तैलंग, मियांग चांग, सचिन खेडेकर, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी भी अहम भूमिका में होंगे.

नेशनल अवार्डी कर रहे हैं फिल्म का निर्देशन

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. जान्हवी कपूर इस फिल्म के अलावा फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में भी नजर आएंगी. इसके अलावा वह जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म ‘एनटीआर 30’ भी कर रही हैं.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT