3 महीने बाद सुलझी सिर कटी लाश की गुत्थी, पति ने की थी हत्या; ऐसे लगाया था ठिकाने
ADVERTISEMENT
Betul News: बैतूल में 29 दिसंबर को मिली सिर कटी लाश के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. लंबी जांच के बाद आरोपी का पता चला है. मामले में सामने आया है कि मृतक महिला का पति ही हत्यारा है. इस जुर्म में आरोपी का नाबालिग बेटा भी शामिल था. आरोपी ने लाश की पहचान छुपाने के लिए नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पत्नी की हत्या के बाद लाश का सिर काटकर जला दिया था. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की है.
सागर जिले के देवरी निवासी दिलीप दांगी ने बैतूल के गंज थाना क्षेत्र में अपनी बहन राधा राजपूत की गुमशुदगी दर्ज कराई. उसने बताया कि उसकी बहन 2 महीने से लापता है. मृतिका के भाई दिलीप का कहना है कि जब 2 महीने तक बहन से संपर्क नहीं हुआ, तो बैतूल आकर गंज पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. दिलीप ने बताया कि बहन को पिछले 2 सालों से उसका पति लगातार प्रताड़ित कर रहा था. इसके बाद सारी परतें खुलना शुरू हुईं.
ये भी पढ़ें: बेटी ने ही ले ली पिता की जान, कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला
ADVERTISEMENT
पूछताछ के लिए बुलाया तो फरार हो गया आरोपी
महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने राधा के पति शैलेंद्र राजपूत और उसके परिजनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया, लेकिन इसके पहले ही रंगपंचमी के दिन शैलेंद्र अपने घर से फरार हो गया था. इसलिए पुलिस का शक गहरा गया. जब शैलेंद्र का रिकॉर्ड चेक किया गया, तो सामने आया कि उसके ऊपर पहले भी गंभीर आरोप लग चुके हैं. शैलेंद्र की कॉल डिटेल से पता चला कि वह महाराष्ट्र के पुणे में है. पुलिस ने पुणे टीम भेजी और उसे गिरफ्तार कर लिया.
मारपीट करने से हुई मौत
पूछताछ के दौरान शैलेंद्र ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके और पत्नी के बीच विवाद होता था आरोपी शैलेन्द्र ने बताया कि मैंने सागर में एक प्लॉट भेजा था, जिसका पैसा पूरा नहीं मिला. इसी को लेकर मैंने साले को बोला था. इसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हुआ था. उसने घटना के दिन पत्नी को चांटा मारा और जोर से धक्का दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: झगड़े के बाद एक्सीडेंट में हुई मौत, जानें क्यों परिजनों ने वकील पर लगाए हत्या के आरोप
ADVERTISEMENT
पहचान छुपाने के लिए काटा सिर
आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि उसने लाश को दिनभर अपने घर में छुपा कर रखा और रात को अपने निजी कार से अपने नाबालिग बेटे की मदद से हनुमान बल मंदिर की पुलिया के पास ले जाकर फेंक दिया. वहीं पर मृतिका का सिर अपने बेटे की मदद से आरी से काटकर अलग कर दिया. इसके बाद सिर को शाहपुर थाना क्षेत्र के निशाना गांव में पेट्रोल डालकर जला दिया. आरोपी शैलेंद्र राजपूत के परिचित गोविंद वरकड़े ने उसकी फरारी में छुपने के लिए पुणे में व्यवस्था कराई थी. पुलिस ने आरोपी पति शैलेंद्र, नाबालिक बेटा और गोविंद वरकडे को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: मुरैना: 16 मोबाइल और 64 सिम बदलकर 3 साल तक फरारी काटी गैंगस्टर ने, फिर ऐसे आया पकड़ में
हत्या का कारण?
हत्या के कारणों में आरोपी के प्लाट बेचने के रुपयों का लेनदेन, पत्नी से आपसी विवाद और आरोपी के अवैध संबंध जैसे कारण सामने आए हैं. पुलिस इन कारणों की पुष्टि की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी शातिर बदमाश है, इसके पहले उसने अपनी पहली पत्नी को भी जला कर मार दिया था. जिसका मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा आरोपी पहले वन विभाग में नौकरी करता था, इस दौरान अवैध सागौन की कटाई का एक मामला बंकर कांड के रूप में सामने आया था, इस मामले में भी आरोपी शामिल था. इसके बाद उसे वन विभाग ने नौकरी से हटा दिया गया था.
ADVERTISEMENT