mptak
Search Icon

जेपी नड्डा की सभा में बड़ा हादसा; जवानों के ऊपर गिरे भारी होर्डिंग्स, घायलों को पहुंचाया अस्पताल

उमेश रेवलिया

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

Khargone News: मध्य प्रदेश  के खरगोन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. सभा के बाहर लगे होर्डिंग गिरने से 2 सुरक्षा जवान समेत 4 लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है.

जानकारी के मुताबिक खरगोन नवग्रह मेला ग्राउंड पर भाजपा का महिला सम्मेलन, राज्य स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन एवं आवासीय भू-अधिकार पत्र के वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में लगाए गए होर्डिंग्स के अचानक गिरने से  जवान घायल हो गए. 

घायलों को आनन-फानन में पुलिस की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका उपचार जारी है. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. होर्डिंग सभा स्थल के बाहर लगाया गया था. फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

घायल जवानों का अस्पताल में इलाज जारी
आयोजन स्थल के ठीक बाहर गेट नंबर 1 पर कटआउट लगाए गए थे. कटआउट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा थे. गेट के पास जवान तैनात थे. अचानक कटआउट ड्यूटी पर तैनात QRF फर्स्ट बटालियन इंदौर के जवानों पर गिर गया. इसकी चपेट में आने से एएसआई परसराम धुर्वे,आरक्षक रवि कुशवाह, उदय राज, मुकेश मिश्रा घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एएसआई धुर्वे को ज्यादा चोट लगी है. बटालियन के अधिकारी कर्मचारी जिला अस्पताल पहुंचे हैं.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

खरगोन पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्‌डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा शुक्रवार को मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में थे. यहां पर सीएम शिवराज सिंह चौहान व दूसरे बीजेपी नेताओं के साथ जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बॉस बता रही है. कोई उनको युग बदलने वाला तो कोई उनको हीरो तक बता रहा है लेकिन भारत में राहुल गांधी और दूसरे विपक्षी नेता उनको सांप, बिच्छू, नीच, चाय वाला और न जाने-जाने क्या बोलते हैं. वे भूल जाते हैं कि मोदी के साथ 140 करोड़ जनता साथ खड़ी है.

पूरी खबर यहां पढ़ें: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा बोले दुनिया की नजर में PM मोदी ‘बॉस’, लेकिन भारत में उनको..

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT