जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीज लेकर घुसा दी बाइक, मचा हंगामा; हैरान रह गए डॉक्टर-स्टॉफ

वेंकटेश द्विवेदी

ADVERTISEMENT

Satna News, Trending News, Viral News, Satna District Hospital, Satna district hospital chaos, Bike with patient crashes, emergency ward, MP News, सतना अस्पताल, सतना न्यूज, बाइक में मरीज
Satna News, Trending News, Viral News, Satna District Hospital, Satna district hospital chaos, Bike with patient crashes, emergency ward, MP News, सतना अस्पताल, सतना न्यूज, बाइक में मरीज
social share
google news

Satna Viral News: मध्य प्रदेश के सतना जिला अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी और हंगामा मच गया, जब अस्पताल का ही एक कर्मचारी मरीज को बाइक पर बैठाकर सीधे इमरजेंसी वार्ड में घुस गया. अब इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है ऐसा करने वाला युवक अस्पताल का आउटसोर्स कर्मी है. वो अस्पताल में आने वाले मरीजों का पर्चा बनाने का काम करता है. उसकी पहचान टिकुरिया टोला निवासी दीपक गुप्ता के रूप में हुई है. वो अपने दादा मोती लाल गुप्ता की तबीयत खराब होने पर उन्हें सीधे बाइक पर बैठाकर इमरजेंसी वार्ड के अंदर घुस गया था.

सतना जिला अस्पताल में देर शाम उस वक्त हंगामा खड़ा हो गाया जो और अपने दादा मोती लाल गुप्ता की तबियत खराब होने पर उन्हें सीधे बाइक में लेकर इमरजेंसी वार्ड के अंदर घुस गया था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, वैसे तो जिला अस्पताल में स्ट्रेचर एवं अन्य सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन मरीजों का पर्चा बनाने वाले आउट सोर्स कर्मचारी की ये करतूत अब चर्चा में है. वहीं इस पूरे मामले में जिला अस्पताल प्रबंधन ने संज्ञान लिया है और अब कार्यवाही की बात कर रहे हैं.

देखें वायरल VIDEO

Loading the player...

कर्मचारी OPD में पर्ची काटता है: आरएमओ

जिला अस्पताल के आरएमओ शरद दुबे का कहना है, कल मुझे जिला अस्पताल के गार्ड ने मुझे बताया कि कोई हमारे डिपार्टमेंट का ही जो ओपीडी पर्ची कटता है, तो वो अपनी मोटर साइकल लेकर कैजुअल्टी डिपार्टमेंट तक चला गया. बाद में पता चला कि किसी इमरजेंसी की वजह से घबराहट में अपने घर के किसी वृद्ध व्यक्ति को बैठाए हुए था. पीछे तो ऐसे में वो चला गया और ये गलती है, आज वर्किंग डे नहीं हैं. आज में अभी राउंड में गया तो वो व्यक्ति मुझे मिला नही है, कल में उसको जवाब तलब करता हूं. अब चुकी वो एक आउटसोर्स कर्मचारी है, तो देखेंगे की उनके जो कर्मचारी है.

ये भी पढ़ें: कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

Satna News, Trending News, Viral News, Satna District Hospital, Satna district hospital chaos, Bike with patient crashes, emergency ward, MP News, सतना अस्पताल, सतना न्यूज, बाइक में मरीज लेकर इमरजेंसी वार्ड,
फोटो- एमपी तक

कार्रवाई सीएस साहब को करनी है: RMO

उस कर्मचारी से जवाब-तलब करेंगे. कार्रवाई का काम वरिष्ठ कार्यालय का रहेगा. सीएस साहब को करना है, मरीज के सीरियस की बात पर कहा कि प्रथम दृष्टया देखने में यही लग रहा है कि वो बहुत हड़बड़ी में था. इसलिए चला गया उसने इंटेंसली ऐसा नहीं किया होगा, लेकिन हड़बड़ी में वो चला गया. अस्पताल में पर्याप्त स्ट्रेचर और व्हीलचेयर हैं, ऐसा नहीं है किसी भी समय पर जिला अस्पताल में 8 स्ट्रेचर निकले हुए रहते हैं. छह वर्किंग व्हील चेयर हर समय उपलब्ध हैं. अगर कोई वेरिफाई करना चाहे तो कर सकता है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बड़ा हादसा हो सकता था: प्रबंधन

हॉस्पिटल के अंदर बाइक दौड़ाने पर किसी तरह की हादसे की बात पूछे जाने पर डॉक्टर ने कहा बिलकुल हो सकती थी इससे इंकार नहीं किया जा सकता था. उसको कल ही तलब करूंगा. कल वर्किंग डे है, कल सीनियर अफसर रहेंगे. पूरा रिकॉर्ड बनाकर चश्मदीद गवाह को लूंगा. मतलब सीएस साहब के सामने प्रस्तुत करूंगा. ऐसी गलती नही होना चाहिए थी.

ये भी पढ़ें: BJP में जाने की अटकलों के बीच कमलनाथ ने ले लिया बड़ा फैसला, कांग्रेस को लेकर रखे ये विचार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT