बुरहानपुर में मदरसे पर चला मोहन सरकार का बुलडोजर! वन विभाग की जमीन पर था अवैध कब्जा

अशोक सोनी

ADVERTISEMENT

प्रशासन ने की बुलडोजर कार्रवाई
प्रशासन ने की बुलडोजर कार्रवाई
social share
google news

MP News:  मध्य प्रदेश में इस पिछले लंबे समय से अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में बीते दिन प्रदेश के बुरहानपुर जिले में प्रशासन का बुलडोजर गरजा है, यहां प्रशासन की टीम ने ग्राम सांडस कला वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए जा रहे मदरसे को बुलडोजर चलवा कर जमीदोंज कर दिया है. ग्रामीणों के शिकायत के बाद सुफ्फा एजुकेशन सोसाइटी के नाम से निर्माणाधीन मदरसे को ध्वस्त किया गया है. 

ग्रामीणों की शिकायत के की गई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक बुरहानपुर जिले मे ग्रामीणों की शिकायत के बाद नेपानगर तहसील के ग्राम सांड़स कला में सुफ़्फ़ा एजुकेशन सोसाइटी के नाम से निर्माणाधीन मदरसे पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जिला प्रशासन ने बुलडोज़र चलाकर आज तोड़ दिया है. एसडीएम नेपानगर तहसीलदार समेत CSP बुरहानपुर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे.

मौके पर भारी पुलिस बल रहा तैनात

ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने निर्माणाधीन मदरसा भवन को बुलडोजर की मदद से ढहा दिया. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल समेत आलाधिकारी भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने बताया जिस भूमि पर अतिक्रमण हटाया गया है. वो भूमि वन विभाग को हैंडओवर होनी है. जिसको हटाने के लिए पूरी राजस्व की टीम, फॉरेस्ट विभाग की टीम, वाद-विवाद की स्थिति निर्मित न हो इसलिए फोर्स को तैनात किया गया है. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें:'पूरा देश ही क्यों नहीं ले लेते..?' हाईकोर्ट के जज अहलूवालिया ने वक्फ बोर्ड को लगाई फटकार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT