रीवा में स्कूली बच्चों की मौत पर सीएम मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने जताया दुख, हादसे की जांच की बात कही
ADVERTISEMENT
Rewa school accident: रीवा में दीवार ढहने की वजह से निजी स्कूल में पढ़ने वाले चार बच्चों की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर सीएम मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने दुख जताया है और पूरी घटना की जांंच कराने की बात कही है. स्थानीय सांसद जनार्दन मिश्र ने सरपंच से लेकर स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं.
घटना रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र की है. गढ़ कस्बे में नई गढ़ी मोड़ पर संचालित निजी सनराइज पब्लिक स्कूल के छात्र छुट्टी होने के बाद वापस लौट रहे थे. उसी दौरान अचानक छात्रों पर दीवार ढह गई. इसमें अभिभावक समेत 6 दब गए. आनन फानन में स्थानीय लोगो ने दबे हुए लोगो को निकल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहा चिकित्सको ने चार स्कूली बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
जबकि एक छात्रा और छात्रा की मां गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को प्राथमिक उपचार दे कर संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही सांसद जनार्दन मिश्र, स्थानीय विधायक नरेंद्र प्रजापति प्रशासन का अमला कलेक्टर प्रतिभा पाल और एसपी विवेक सिंह मौके पर पहुंचे. तत्काल घायलों को राहत मुहैया कराई गई.
बताया जाता है की स्कूल के नजदीक ही जर्जर हो चुका एक निजी मकान खड़ा था. स्कूल से छुट्टी होने के बाद जैसे ही छात्र यहां से गुजरे, भरभरा कर दीवार उन पर गिर गई. मासूम स्कूली बच्चे इसकी चपेट में आ गए. इसमें एक ही परिवार के 3 छात्र शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
सीएम ने दी परिजनों को दो लाख की सहायता
उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रीवा के गढ़ में दीवार गिरने से चार मासूमों के काल कवलित होने की दुःखद घटना पर गहन शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत कष्टकारी एवं दुखद है. उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार सभी परिजनों के साथ है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी मृतक बच्चों के परिजनों को ₹2 लाख की सहायता राशि प्रदान करने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं.
ये भी पढ़ें- BREAKING: रीवा में भारी बारिश की वजह से स्कूल से सटी मकान की दीवार गिरी, दबने से 4 बच्चों की मौत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT