Datia: जलभराव के सवाल पर भड़के नगर पालिका के CMO, फिर साहब ने जो किया वो हो रहा वायरल
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
दतिया सीएमओ का वीडियो वायरल.
सवाल पर भड़के सीएमओ साहब.
Datia News: मुख्यमंत्री मोहन यादव अधिकारियों को लगातार हिदायत देते हुए नजर आते हैं कि आम नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार करें, खराब व्यवहार करने वाले अधिकारियों को वे निलंबित भी कर चुके हैं. लेकिन लगता है कि दतिया नगरपालिका सीएमओ विनय कुमार भट्ट पर मुख्यमंत्री के निर्देश का कोई असर नहीं हुआ है. सीएमओ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अभद्रता करते हुए नजर आ रहे हैं.
मीडिया पर भड़क गए नगर पालिका CMO
शहर की समस्यायों को लेकर कुछ मीडियाकर्मी दतिया नगरपालिका सीएमओ विनय कुमार भट्ट से मिले और थोड़ी सी बारिश में शहर में जल भराव और बारिश में एक सप्ताह में नल आने पर सवाल किया. इस पर नगरपालिका सीएमओ भड़क गए और मीडिया कर्मियों से कहा कि कैमरा बंद करो. कैमरा बंद नहीं करने पर सीएमओ साहब मोबाइल की छीना झपटी करने लगे.
क्या एक्शन लेगी मोहन सरकार?
सीएमओ विनय भट्ट नागरिकों के साथ भी कई बार कर अभद्र व्यवहार कर चुके हैं. हमेशा बातचीत में कहते हैं कि मैं किसी से नहीं डरता. वे बोलचाल में भी हमेशा खराब भाषा का उपयोग करते हैं. सीएमओ साहब आम नागरिकों और पार्षदों का फ़ोन भी रिसीव नहीं करते हैं. मुख्यमंत्री के नागरिकों के संग विनम्र व्यवहार की हिदायत को ठेंगा दिखाते हैं. अब देखना होगा कि ऐसा बर्ताव करने वाले सीएमओ पर मोहन सरकार द्वारा क्या एक्शन लिया जाता है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: BJP नेता की दबंगई, पुलिस के सामने अपनी 80 वर्षीय दादी को बुरी तरह पीटा, VIDEO वायरल
ADVERTISEMENT