Dewas: अस्पताल में भिड़ गईं महिला डॉक्टर, चप्पल से पीटने के लगाए आरोप; दर्ज हुआ मुकदमा

शकील खान

ADVERTISEMENT

doctor fight in dewas, mp news, dewas news, madhya pradesh
doctor fight in dewas, mp news, dewas news, madhya pradesh
social share
google news

MP News: देवास (dewas) के महात्मा गांधी जिला अस्पताल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शुक्रवार को 2 महिला डॉक्टर आपस में भीड़ गई और दोनों में मारपीट हो गई. दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं. ये मामला थाने पहुंच गया है और दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं मामले के बाद कलेक्टर (Collector) ऋषव गुप्ता ने दोनों महिला डॉक्टर को तलब किया है.

मारपीट का यह मामला सिटी कोतवाली थाने भी पहुंचा. पुलिस (Police) ने दोनों महिला डॉक्टरों की शिकायत पर दोनों के ही खिलाफ गाली गलौच, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. इधर दोनों डॉक्टरों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं.

महिला डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट

महात्मा गांधी जिला अस्पताल में दो महिला डॉक्टर डॉ. पुष्पा पवैया और साधना वर्मा के बीच पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी. शुक्रवार को विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हो गई. डॉक्टर पुष्पा पवैया ने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ. साधना वर्मा को सिविल सर्जन डॉ. एमपी शर्मा ने एचओडी बनाया है. इस बात को लेकर मुझे परेशान कर रही थी. मेरी अल्टरनेट ड्यूटी लगाई थी, जबकि नियम के अनुसार डॉ. साधना वर्मा को ड्यूटी करनी थी. डॉक्टर पवैया ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसने पहले मरीज को कैबिन से बाहर किया और मुझे सीधे बिस्तर पर पटक दिया और चप्पल से मारना चालू कर दिया. मुझे बहुत मारा, मेरा चश्मा टूट गया, नाक में चोट आने से ब्लड निकल रहा है.

ADVERTISEMENT

गाली गलौज के बाद शुरू की मारपीट

वहीं डॉ. साधना वर्मा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा ‘मैं यहां बैठकर मरीज देख रही थी. ओटी में मेरी महिला मरीज लेटी हुई थी, जिसको तीन बच्चे हैं. उसका ऑपरेशन मुझे करना था. डॉ. पुष्पा पवैया बाहर से आई और मेरे साथ गाली गलौज करने लग गई और मारपीट शुरू कर दी. मेरा प्रमोशन ही विवाद का कारण है, मेरा प्रमोशन पहले का है ये उनको पचता नहीं हैं. डॉ. राणा मैडम रिटायर्ड होने वाले हैं. उनके बाद मुझे मेटरनिटी का चार्ज दे दिया गया है, ये नहीं चाहती है कि मैं यहां काम करूं.
बताया गया है कि दोनों गायनोलॉजिस्ट को समझाईश देकर मामले में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति की अध्यक्षता में जांच दल गठित किया जा रहा है, जो आगे की जांच करेगा.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: INDORE: MP पुलिस ने पकड़ा फर्जी डिप्टी कमिश्नर, जानें किस तरह से करता था POLICE को परेशान

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT