mptak
Search Icon

अजब-गजब: 38 साल पहले लगाई थी तलाक की अर्जी, बच्चों की शादी के बाद हुआ फैसला

सर्वेश पुरोहित

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

MP News: अजब एमपी (Madhya Pradesh) में गजब मामला सामने आया है. एक इंजीनियर दंपति को तलाक (Divorce) के लिए 38 सालों का इंतजार करना पड़ा. सन् 1985 में कोर्ट में लगाई गई अर्जी पर, अब जाकर कोर्ट ने दोनों तलाक की अनुमति दी है. इंतजार इतना लंबा हो चुका है कि तलाक की अर्जी लगाने वाले इंजीनियर के बच्चों की भी शादी हो चुकी है. आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है और इस दंपति के तलाख में इतना समय कैसे लग गया.

पत्नी से तलाक के लिए ये मामला भोपाल न्यायालय (Bhopal Court) से शुरू हुआ, इसके बाद विदिशा कुटुंब न्यायालय, ग्वालियर के कुटुंब न्यायालय, फिर हाई कोर्ट और इसके बाद सुप्रीम कोर्ट तक चला. रिटायर्ड इंजीनियर भोपाल का रहने वाला है, जबकि उसकी पत्नी ग्वालियर की थी. इंजीनियर को अब 38 सालों के बाद पहली पत्नी से विधिवत तलाक की अनुमति मिली है.

1985 में लगाई थी तलाक की अर्जी

पहली पत्नी से इस रिटायर्ड इंजीनियर की शादी 1981 में हुई थी, लेकिन पत्नी को बच्चे नहीं होने के कारण दोनों में 1985 में अलगाव हो गया था. 4 सालों तक बच्चा नहीं होने पर जुलाई 1985 में पति ने भोपाल में तलाक के लिए आवेदन पेश किया, लेकिन उसका दावा खारिज हो गया. इसके बाद पति ने विदिशा न्यायालय में तलाक के लिए आवेदन दिया. इसके उलट दिसंबर 1989 में पत्नी ने संबंधों की पुनर्स्थापना के लिए कुटुंब न्यायालय ग्वालियर में आवेदन पेश किया. पति और पत्नी की एक-दूसरे के खिलाफ अपीलों के चलते ये मामला लंबे समय तक कोर्ट में घूमता रहा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

38 सालों तक चला तलाक का मामला

पति की तलाक की अर्जी पर न्यायालय (Court) ने एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए पति को तलाक लेने का अधिकारी माना और उस के पक्ष में फैसला दिया था. लेकिन पहली पत्नी ने तलाक के आदेश के खिलाफ अपील की थी, जो कोर्ट में स्वीकार हो गई. अप्रैल 2000 में पति का विदिशा में लंबित तलाक का केस कोर्ट ने खारिज कर दिया. इसके बाद पति ने हाई कोर्ट में अपील की. हाई कोर्ट ने पति की अपील 2006 में खारिज कर दी. इसके खिलाफ पति ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की. पति की एसएलपी भी सुप्रीम कोर्ट से 2008 में खारिज हो गई. पति ने फिर तलाक के लिए 2008 में आवेदन दिया. जुलाई 2015 में विदिशा कोर्ट ने पति का आवेदन खारिज कर दिया था. इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में अपील दायर की थी. अंततः 38 सालों के इंतजार के बाद हाई कोर्ट (High Court) से दोनों को तलाक मिल गया.

बच्चों की भी हो गई शादी

पति-पत्नी दोनों में अलगाव के चलते दोनों अलग-अलग रह रहे थे. 1990 में पति ने दूसरी शादी कर ली थी. दूसरी पत्नी से इस रिटायर्ड इंजीनियर के दो बच्चे भी हैं जिनकी शादी भी हो चुकी है. 38 सालों की कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार पति और पहली पत्नी सहमति से तलाक के लिए राजी हो गए हैं. अब इस मामले की अगली सुनवाई फरवरी 2024 में होगी. हाईकोर्ट ने पति को निर्देश दिए हैं कि वह पत्नी को एकमुश्त बारह लाख रुपए चुकाएंगे.

ADVERTISEMENT

पत्नी कर रही थी तलाख रोकने की अपील

दरअसल महिला के पिता पुलिस में अधिकारी थे, वह चाहते थे कि बेटी का परिवार किसी तरह पुनर्स्थापित हो जाए. इसलिए महिला बार-बार कोर्ट में तलाक रोकने की अपील कर रही थी. अब महिला के भाइयों की समझाइश के बाद पति-पत्नी सहमति से तलाक लेने के लिए राजी हो गए हैं. हाई कोर्ट ने रिटायर्ड इंजीनियर को आदेश दिया है कि पत्नी को 12 लाख रुपये का भत्ता दिया जाए.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: नौकरी से इस्तीफा देने वाली महिला तहसीलदार का 24 घंटे में यू-टर्न, अब कही ये बात

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT