हरदा में महानगरी एक्सप्रेस का इंजन फेल, 4 घंटे में तय कर पाई 15 KM का सफर

लोमेश कुमार गौर

ADVERTISEMENT

Engine of Mahanagari Express failed in Harda, MP News, Madhya Pradesh, Train News
Engine of Mahanagari Express failed in Harda, MP News, Madhya Pradesh, Train News
social share
google news

MP News: मुंबई से बनारस की तरफ जा रही महानगरी एक्सप्रेस (Mahanagri Express) 22177 का इंजन अचानक फेल हो गया. हरदा में ट्रेन का इंजन बदला गया और उसे रवाना किया गया, लेकिन इसके बावजूद 15 किलोमीटर चलने के बाद गाड़ी फिर रुक गई. प्रेशर लीकेज होने की वजह से महानगरी एक्सप्रेस को 15 किमी का सफर तय करने में 4 घंटे लग गए.

महानगरी एक्सप्रेस 22177 हरदा स्टेशन पर ट्रेन दोपहर करीब 3.45 बजे पहुंची. यहां ट्रेन 45 मिनट रुकी रही, हरदा में इसका इंजन बदला गया. हरदा से 15 किमी दूर टिमरनी तक रात को 8 बजकर 58 मिनट पर पहुंची. वहां पर टेक्निकल टीम ने समस्या का निराकरण किया, इसके बाद रात के 9 बजाकर 54 मिनट पर इटारसी के लिए रवाना हुई.

ये भी पढ़ें: चंबल के इस बूथ पर फिर से होगी वोटिंग, BJP के मंत्री की शिकायत पर निर्वाचन आयोग का फैसला

तकनीकी खराबी की वजह से रुकी ट्रेन

हरदा रेलवे स्टेशन प्रबंधक एस के राय ने बताया कि प्रेशर की कुछ समस्या आने के कारण हरदा स्टेशन पर गाड़ी का इंजन बदला गया, लेकिन उसके बाद भी गाड़ी सही नहीं चल पा रही थी. जैसे-तैसे गाड़ी हरदा से 15 किलोमीटर दूर टिमरनी तक पहुंच पाई. डाउन ट्रेक की 22177 महानगरी गाड़ी मुंबई से बनारस जाती है. यह रविवार दोपहर 3.45 बजे हरदा स्टेशन पहुंची. जहां इसका इंजन बदल गया, लेकिन इंजन बदलने के बाद भी यह गाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रही थी. हालांकि तकनीकी समस्या का निराकरण के बाद ट्रेन को टिमरनी स्टेशन सेरात को 9 बजकर 54 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया गया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: World Cup के दौरान भी फलौदी सट्‌टा मार्केट की चर्चा, MP और राजस्थान में दे रहा BJP को बराबर सीटें

बार-बार इंजन खराब होने की वजह से ट्रेन करीब 11 घंटे लेट हो गई.  टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल ने मोबाइल पर एमपी तक को बताया कि यात्री ट्रेन के संचालन में दिक्कत की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम को वस्तुस्थिति जानने के लिए भेजा था.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने अपने इस जिलाध्यक्ष को हटाया, BJP के साथ मिलकर किया था बड़ा खेला!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT