इंदौर: सियागंज मार्केट में कीटनाशक की दुकान में देर रात भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर राख
ADVERTISEMENT
Indore News; इंदौर मध्य प्रदेश के सबसे बड़े थोक किराना मार्केट सियागंज में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई. जिसकी वजह से तीन दुकानें जलकर खाक हो गईं हैं. दमकल कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. शुरूआत सियागंज में एक कीटनाशक दुकान में भीषण आग लगी थी. कीटनाशक और केमिकल के चलते आग ने नजदीक की दुकानों को भी चपेट में ले लिया.
जानकारी के मुताबिक इस आगजनी की घटना के बाद दुकानों में रखा करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. बुधवार देर रात 4 बजे के बीच लगी थी. आग जिससे करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
गौतमपुरा वाला के पास ईश्वर दास की किराना दुकान का सामान पुरी तरह से जलकर खाक हुआ है. वहीं दो अन्य दुकानों को भी थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है.
ADVERTISEMENT
किराना दुकान सहित तीन अन्य दुकानों को नुकसान
गौतमपुरा वाला के पास ईश्वर दास की किराना दुकान का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. वहीं दो अन्य दुकानों को भी नुकसान हुआ है. आग को बुझाने के लिये 25 कर्मचारी लगातार आग को बुझाने का प्रयास करते रहे. यहां भीषण आग के चलते दमकल की चार गाड़ियां मौके पर मौजूद थी.
व्यापरियों को डर था कि आग फैल गई तो बड़ा नुकशान
आग लगने की सूचना जैसे ही सियांगज के व्यापारियों को मिली तो वे दौड़े-दौड़े मार्केट पहुंचे. जिस मार्ग पर दुकान में आग लगी, वहां सारी दुकानें एक दूसरे से सटी हुई हैं. गौतमपुरा दुकान के आसपास अन्य थोक किराना और हार्डवेयर की दुकानें है. व्यापारियों को चिंता इस बात की थी कि आग फैल गई तो उनकी दुकान भी चपेट मेें आ जाएगी.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: आदिवासी से अमानवीय कृत्य के आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई, NSA में बंद है आरोपी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT