'मेरा ट्रांसफर करवा दो, नहीं तो मार दो गोली..', गिड़गिड़ाते हुए दारोगा जी का VIDEO हुआ वायरल

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

indore_news
indore_news
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हीरानगर थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में थाना प्रभारी कहते सुनाई दे रहे हैं कि "कोई कमी नहीं छोड़ी आप मेरा ट्रांसफर करा दो, कोई कमी नहीं छोड़ी आपने जितना कर सकते हो कर लो. मुझे मारना हो गोली मार दो, थाना प्रभारी गिड़गिड़ा रहे हैं. कह रहे हैं कि उनका ट्रांसफर करा दो या फिर गोली मार दो टीआई साहब की आवाज में घबराहट भी है वह हाथ भी जोड़ रहे हैं. 

इंदौर के हीरानगर थाना प्रभारी का वीडियो वायरल

दरअसल यह वायरल वीडियो इंदौर के हीरानगर थाने का है. जहां पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन के लिए बीजेपी नेता जय सिंह ठाकुर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. यह लोग बदमाशों में पुलिस का खौफ न होने पर नारेबाजी करने लगे. इससे तंग आकर थाना प्रभारी पीएल शर्मा रुआंसा हो गए और बीजेपी नेताओं के सामने गिड़गिड़ाने लगे. और कहने लगे कि अगर पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. तो उनका ट्रांसफर करवा दो या मुझे गोली मार दो" फिलहाल इस वायरल वीडियो के बाद अब पुलिस अधिकारी मामले की जांच करने का भरोसा दे रहे हैं.

थाने में रील बनाने के बाद गर्माया मामला

आपको बता दें कि पिछले दिनों एट्रोसिटी एक्ट में रवि प्रजापति और युवराज गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. लेकिन, जब दोनों आरोप थाने पहुंचे तो उन्होंने वहां पर एक रील भी बना डाली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इन बदमाशों में से एक नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे का ड्रायवर है. थाने में बनी रील वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को थाने बुलाया था. जिसके विरोध में नारेबाजी की गई. तभी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

अधिकारी दे रहे कार्रवाई का भरोसा

जॉइंट कमिश्नर अमित सिंह ने कहा "हमारे एसीपी साहब जांच करेंगे. जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुरूप कारवाही करेंगे. जो भी सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाएगा. निश्चित तौर पर उनको बक्सा नहीं जाएगा. हंगामा करने वालो को बिल्कुल चिन्हित किया जाएगा. अगर जांच में कुछ भी हैकी पैंकी पाई गई और देखा गया कि शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही है. तो निश्चित तौर पर कारवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: प्रेमी से शादी करने के लिए रच डाली अपनी ही मौत की खौफनाक साजिश, 56 दिन बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT