मासूम बेटे के दिल में हो गया छेद, इलाज के लिए 8 महीने भटके, CM को पता चले इसलिए कर डाला ये काम

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

Sagar News: आज सीएम शिवराज ने सागर जिले से मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 का शुभारंभ किया है. इसी कार्यक्रम के दौरान अजीब और मन को हैरान कर देने वाला वाक्या देखने को मिला है. एक लाचार पिता ने अपने मासूम बेटे के इलाज के लिए पहले तो स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई थी. जब स्थानीय प्रशासन ने उसकी एक न सुनी तब बड़ी मश्क्कत के साथ पहले तो वो सीएम के कार्यक्रम स्थल में जा पहुंचा, फिर उसने अपने बेटे को सीएम शिवराज के तरफ फेक दिया. ताकि मुख्यमंत्री की नजर में बेटे की बीमारी आ जाए तो शायद उसका इलाज हो सके.

जानकारी के मुताबिक मासूम बेटे को उसके पिता ने सीएम के मंच की तरफ फेंकने की कोशिश की, बच्चे की मां नेहा और पिता मुकेश पटेल ने बताया वह केसली के सहजपुर का निवासी है, जो अपनी पत्नी नेहा के साथ अपने बेटे नरेश को लेकर सभा में पहुंचा था. उसका कहना था कि उसका 1 साल का यह बेटा है जब इसकी उम्र 3 माह थी तब इसके दिल में छेद होने की बात पता चली थी, आर्थिक हालात खराब होने के कारण बच्चे का इलाज नहीं करा पा रहे हैं. 

शासन-प्रशासन से पहले लगा चुका गुहार
इलाज कराने के लिए 3 लाख की जरूरत है, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं है, आर्थिक हालात बहुत खराब होने के कारण वह अपने बेटे का इलाज नहीं करा पा रहा है. मासूम के पिता ने बताया कि वह पहले भी कई बार अधिकारियों के पास गुहार लगा चुका है. लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी है.  आज भी उसे कार्यक्रम स्थल पर आने नहीं दिया जा रहा था. बड़ी मुश्किल से वह यहां तक आ पाया है.

ADVERTISEMENT

सीएम ने आधिकारियों को दिए निर्देश
पिता ने बताया कि वह पिछले 8 महीने से वह इधर उधर भटक रहे हैं कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही, आज मुख्यमंत्री जी से मिलना चाह रहे लेकिन किसी ने मिलने नहीं दिया बोले कभी इधर जाओ कभी उधर जाओ, इसलिए बच्चे को फेंक दिया था, वही इसके बाद सीएम ने खुद मंच से अधिकारियों को निर्देशित कर महिला की बात सुनने के लिए कहा महिला से अगले दिन आने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: इंदौर में सिरफिरे की दहशत, महिलाओं को करता है टारगेट, अंडर गारमेंट लेकर हाे जाता है गायब

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT