कूनो के खुले जंंगल से लापता इकलौती मादा चीता इस हाल में मिली, वन अमले के फूल गए थे हाथ-पांव

खेमराज दुबे

ADVERTISEMENT

Worrying news Kuno national park female cheetah wandering open forest
Worrying news Kuno national park female cheetah wandering open forest
social share
google news

Kuno National Park:  मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park)  में पिछले दिनों चीतों की लगातार हुई मौतो के बाद पार्क प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई थी. 22 दिन पहले लापता मादा चीता निर्वा सुरक्षित मिल गई है. मादा चीता (cheetah) के मिलने के बाद पार्क प्रबंधन ने राहत की सांस ली है. वन अमले ने हेल्थ चेकअप के लिए उसे ट्रेंकुलाइज कर बड़े-बाड़े में शिफ्ट किया है। शुरुआती जांच में निर्वा पूरी तरह से स्वस्थ है.

जानकारी के मुताबिक साउथ अफ्रीकी मादा चीता निर्वा को रविवार की सुबह करीब 10 बजे कूनो पार्क के धोरट वनपरिक्षेत्र में देखा गया. जहां से उसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पकड़ा गया है. निर्वा पिछले 21 जुलाई से लापता थी. निर्वा की कॉलर आईड़ी से सैटेलाइट के माध्यम से मिलने वाली लोकेशन प्राप्त होना बंद हो गई थी. 22 दिन से उसकी खोज की जा रही थी. 

100 से ज्यादा कर्मचारी और टीमें तलाशी में लगी

मादा चीता निर्वा की तलाश में 100 से भी ज़्यादा संख्या में वन प्रबंधन स्टाफ, जिसमें अधिकारी, कर्मचारी, वन्यप्राणी चिकित्सक तथा चीता ट्रेकर सम्मिलित थे. दिन-रात पूरे संभावित क्षेत्र में निरवा की खोजबीन में लगे हुए थे. क्षेत्र में पैदल सर्च पार्टियों के अलावा 2 ड्रोन टीमें,1 डॉग स्क्वाड और उपलब्ध हाथियों से निरवा को ढूंढने का अभियान चलाया जा रहा था. प्रतिदिन लगभग 15-20 वर्ग किमी क्षेत्र में खोजबीन की जा रही थी. स्थानीय ग्रामीणों को निरवा के संबंध में अवगत कराकर, उनसे प्राप्त होने वाली समस्त सूचनाओं का तत्काल परीक्षण एवं सत्यापन कराया जा रहा था.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

सैटेलाइट लोकेशन की मदद से चल सका पता

इसी दौरान 12 अगस्त की शाम निर्वा की लोकेशन सैटेलाइट के माध्यम से प्राप्त हुई. तुरंत ही सर्च टीमों को प्राप्त लोकेशन पर भेजा गया. दिन में भी सैटेलाइट के माध्यम से उसकी 12 अगस्त की ही अन्य लोकेशन भी प्राप्त हुई. डॉग स्क्वाड और ड्रोन टीमों की सहायता से वेटेरियन की टीम द्वारा अंततः निर्वा को शाम के समय लोकेट कर लिया गया, किन्तु वे उसे कैप्चर नहीं कर सके. वह स्वस्थ दिखाई पड़ी और गतिमान थी. रात होने के कारण केप्चर ऑपरेशन को अगले दिन तक टाल दिया गया.

6 घंटे से ज्यादा समय तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

ड्रोन टीमों को रात भर निर्वा के लोकेशन पर निगाह रखने की ज़िम्मेदारी दी गई. जिसे टीमों ने बखूबी निभाया. ड्रोन टीमों द्वारा उपलब्ध कराई गई, लोकेशन की जानकारी के आधार पर रविवार का सुबह 4 बजे से ऑपरेशन प्रारंभ किया गया. लगभग 6 घंटे तक चले ऑपरेशन के पश्चात निरवा को सफलतापूर्वक केप्चर कर लिया गया. निरवा पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे स्वाथ्य परीक्षण के लिए बाड़े में रखा गया है.

ADVERTISEMENT

कूनों में 15 चीते मौजूद

मौजूदा हालत में कूनो नेशनल पार्क में एक शावक सहित 15 चीते मौजूद हैं. जिनमें 8 मादा और 7 नर चीते हैं. जिन्हें डॉक्टर और विशेषज्ञाें की निगरानी में बाड़े में रखा गया है. फिलहाल सभी से कॉलर आईडी हटा दी है. कहा जा रहा है कि इसी के संक्रमण से चीतों की मौत हुई है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: कूनो नेशनल पार्क से लंबे समय बाद आई राहत भरी खबर, 3 चीतों को लेकर ये रिपोर्ट आई सामने

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT