राम मंदिर के लिए महंत ने दिए थे 1 करोड़, श्याम बाबा और साध्वी के बीच वसीयत को लेकर छिड़ी जंग, कौन होगा उत्तराधिकारी?
ADVERTISEMENT
MP News: अयोध्या में श्री राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए एक करोड़ रुपये दान देने वाले महंत कनक बिहारी दास के उत्तराधिकारी बनने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. संत की वसीयत को लेकर ये विवाद श्याम बाबा और साध्वी लक्ष्मी के बीच है. जहां एक ओर श्याम बाबा खुद को महंत का उत्तराधिकारी मान रहे हैं, वहीं भोपाल की रीना रघुवंशी उर्फ साध्वी लक्ष्मी ने भी कहा है कि महंत ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाया था.
बता दें कि बीते साल 17 अप्रैल 2023 को महंत कनक बिहारी दास यूपी के प्रयागराज से वापस छिंदवाड़ा जा रहे थे. उसी दौरान सड़क हादसे में निधन हो गया था. यह घटना मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में बरमान-सगरी नेशनल हाइवे-44 पर हुई थी. यहां बाइक सवार को बचाने के चक्कर में महंत की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी और महाराज समेत 2 लोगों की जान चली गई थी.
महंत कनक बिहारी दास महाराज उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि देकर चर्चा में आए थे. रघुवंश शिरोमणि 1008 के नाम से विख्यात कनक बिहारी दास महाराज रघुवंशी समाज के राष्ट्रीय संत के रूप में पहचान रखते थे.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
आश्रम पदाधिकारियों ने कराई थी शिकायत दर्ज
12 जुलाई को कनकधाम आश्रम के पदाधिकारियों ने छिंदवाड़ा के चौरई थाने में साध्वी के खिलाफ पैसा हड़पने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. इस मामले में चौरई एसडीओपी का कहना है कि एक शिकायत मिली थी. इसमें कहा गया था कि स्व. कनक बिहारी दास के अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए हैं. शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गई. इसमें रीना रघुवंशी का नाम दर्ज है. पूरे मामले की विवेचना चल रही है.
ये भी पढ़ें:यज्ञ सम्राट महंत कनक बिहारी दास का सड़क हादसे में निधन, अयोध्या में करने वाले थे ये बड़ा काम
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT