मंडला: बांध प्रभावित आदिवासी CM शिवराज सिंह चौहान से मिले, उन्हें याद दिलाया ये वादा
ADVERTISEMENT
Mandla News: सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को मंडला में पहुंचे थे. जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान से चुटका और बसनिया बांध प्रभावितों ने मुलाकात की. बांध प्रभावितों ने चुटका परमाणु संयंत्र के प्रोजेक्ट को लेकर अपना विरोध सीएम के समक्ष दर्ज कराया तो साथ ही बसनिया बांध प्रोजेक्ट को भी निरस्त करने का सीएम का वादा उनको याद दिलाया.
चुटका परमाणु विरोधी संघर्ष समिति के अध्यक्ष दादु लाल कुडापे ने ज्ञापन देते हुए कहा कि चुटका परमाणु संयंत्र से निकलने वाला रेडियोएक्टिव विकिरण क्षेत्र के लिए घातक है. हमारे आदिवासियों के लिए सरकार जहर क्यों बोना चाहती है? जबकि बिजली उत्पादन का वैकल्पिक सस्ता माध्यम उपलब्ध है. संगठन के सचिव नव रत्न दुबे ने कहा कि प्रशासन ने भू-अर्जन के मामले में मनमानी किया है. शासन और प्रशासन के समक्ष विगत एक दशक से अपनी बात रख रहे हैं, परन्तु हमारी बात को हर बार अनसुना कर दिया जाता है.
निवास विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले के नेतृत्व में बसनिया(औढारी) बांध विरोधी संघर्ष समिति के अध्यक्ष बजारी लाल सर्वटे ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते समय स्मरण कराते हुए दस्तावेज दिखाया कि आपके द्वारा 3 मार्च 2016 को विधानसभा में लिखित में बताया गया है कि बसनिया बांध निरस्त किया जाता है. फिर उसे दुबारा शुरू करना आदिवासी समुदाय के साथ धोखा है. समिति ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि आज की सभा में बसनिया (औढारी) बांध को निरस्त करने की घोषणा करें.
ADVERTISEMENT
संगठन के उपाध्यक्ष तितरा मरावी ने कहा कि हम अपने जंगल और जमीन को डूबने नहीं देना चाहते हैं. ्पेसा कानून और नियम के प्रावधानों के अनुसार हमारी ग्राम सभा की सहमति के बिना परियोजना कार्य आगे बढाने को क्षेत्र की जनता मंजूर नहीं करेगी.
सीएम ने दिया मांगों को लेकर विचार करने का भरोसा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समिति के सदस्यों को भरोसा दिलाया है कि उनकी मांगों को लेकर सरकार गंभीरता से विचार करेगी. सीएम ने माना कि ग्राम सभा की सहमति जरूरी है. सभी पक्षों को सुनने के बाद ही इस पर मप्र सरकार द्वारा कोई निर्णय लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कन्या विवाह में प्रेगनेंसी टेस्ट कराने पर बढ़ा विवाद, कमलनाथ ने की जांच की मांग
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT