MP: नए जिले मऊगंज के गठन के आदेश के कुछ घंटों में ही कलेक्टर और एसपी की पोस्टिंग

इज़हार हसन खान

ADVERTISEMENT

auganj becames news districts mauganj bana jila mauganj jila kab bana mauganj jila news in hindi mauganj became news districts in mp muaganj ka naksha mauganj jila mp madhya pradesh me naya jila mp government issued notice to mauganj
auganj becames news districts mauganj bana jila mauganj jila kab bana mauganj jila news in hindi mauganj became news districts in mp muaganj ka naksha mauganj jila mp madhya pradesh me naya jila mp government issued notice to mauganj
social share
google news

mp news:  मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 नए जिले बनाने की घोषणा की थी. इनमें मऊगंज (Mauganj) और नागदा (nagda) को नया जिला बनाया जाएगा. घोषणा के बाद आज सीएम शिवराज (cm shivraj) की घोषणा पर अमल हो गया है. रीवा (rewa) से अलग होकर एमपी में मऊगंज नया जिला बना है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में 53 जिले हो गए हैं. मऊगंज का जिला मुख्यालय मऊगंज शहर ही होगा. जिले के गठन को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं.

सीएम शिवराज  (cm shivraj)ने मार्च महीने में मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की थी. जिसमें कहा गया था कि रीवा से अलग होकर मऊगंज नया जिला बनाया जाएगा. इस जिले का गठन मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता, 1959 (क्रमांक 20 सन 1959) की धारा 13 की उपधारा के तहत हुआ है.  इसको लेकर सरकार ने आज गजट प्रकाशित हो गया है.   

कैसा होगा नए जिले का स्वरूप

नव निर्मित जिले में रीवा (rewa) जिले की तीन तहसीलों को मऊगंज में शामिल किया गया है. इसमें मऊगंज, हनुमना और नईगढ़ी शामिल हैं. इस नए जिले का जिला मुख्यालय मऊगंज शहर को ही बनाया गया है. वहीं, नए जिले के गठन के बाद रीवा में हुजूर, हुजूरनगर, जवा, त्योंधर, रायपुर, कर्चुलियान, गुढ़, सिरमौर, सेमरिया और मनगंवा तहसीलें शेष बची हुई हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

विंध्य क्षेत्र को हाथ में लेने की कोशिश

विंध्य क्षेत्र में बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी की बगावत के बीजेपी को विंध्य में नुकशान का खतरा बना हुआ है. इसके अलावा विंध्य का सबसे बड़ा जिला रीवा ही है. यहीं से लंबे समय से मांग की जा रही थी कि मऊगंज को नया जिला घोषित किया जाए. जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी, जिसे आज अमल में लाया गया है. इसके पहले एमपी में पहले से 52 जिले थे. मऊगंज के बनते ही 53 जिला हो गया है. इस नए जिले से बीजेपी का मकशद कहीं न कहीं विंध्य क्षेत्र में खुदको मजबूत करना है.

नए जिले मऊगंज में कलेक्टर और SP की पोस्टिंग

रीवा से अलग कर बनाए गए नए जिले मऊगंज में कलेक्टर-एसपी की पोस्टिंग कर दी गई है. 2013 बैच की महिला आईएएस सोनिया मीणा को मऊगंज का पहला कलेक्टर बनाया गया था लेकिन महज 2 घंटे बाद ही आदेश जारी कर सोनिया मीणा की जगह अजय श्रीवास्तव को कलेक्टर नियुक्त किया गया है. , जबकि आठवीं बटालियन छिंदवाड़ा के तैनात कमांडेंट वीरेंद्र कुमार जैन को एसपी बनाया गया है. इसके साथ ही 15 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम नए जिले मऊगंज में ध्वजारोहण करेंगे.

ADVERTISEMENT

तीन और जिले बनाने की हो चुकी हैं घोषणाएं

चुनावी साल में सीएम शिवराज उज्जैन से अलग कर नागदा, गुना जिले से अलग कर चाचौड़ा, मैहर को जिला सतना से अलग नया जिला बनाने का आश्वासन और घोषणाएं कर चुके हैं. लेकिन फिलहाल मऊगंज के जिला गठन का आदेश जारी हो गया है. इसमें तीन तहसीलों को शामिल किया गया है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: Rewa News: रीवा में एक-दूसरे को बचाने में डूब गईं 4 बच्चियां, इसमें 3 सगी बहनें, मचा हाहाकार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT