Morena News: फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र लगाने वाले 3 और शिक्षक हुए बर्खास्त, अब तक 7 पर कार्रवाई
ADVERTISEMENT
Morena News: मुरैना में शिक्षक भर्ती परीक्षा में सामने आए फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र मामले में शिक्षा विभाग ने 3 शिक्षकों को बर्खास्त करने की कार्रवाई की है. जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा यह कार्रवाई की गई है. बर्खास्त किए गए तीनों शिक्षकों के दिव्यांग प्रमाण पत्र ग्वालियर जिला अस्पताल से जांच के बाद फर्जी पाए गए हैं. इन 3 को मिलाकर अब तक कुल 7 शिक्षक इस मामले में बर्खास्त हो चुके हैं.
दरअसल मध्य प्रदेश में हुई प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी हासिल करने का मामला पिछले दिनों सामने आया था. आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव को जब इस बात की शिकायत मिली तो उन्होंने मुरैना कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए. 250 से अधिक दिव्यांग प्रमाण पत्रों की जांच के निर्देश दिए गए थे.
इन दिव्यांग प्रमाण पत्रों की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई और जांच में यह पाया गया कि तकरीबन 70 दिव्यांग प्रमाण पत्रों का कोई रिकॉर्ड जिला अस्पताल मुरैना में नहीं है. जिसके बाद सिटी कोतवाली में 70 अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. मुरैना जिले में पदस्थ हुए 19 अन्य दिव्यांग शिक्षक भी संदेह के दायरे में थे जिनकी जांच भी आयुक्त लोक शिक्षण ने करने के निर्देश दिए. इनमें से चार शिक्षकों के दिव्यांग प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर उन्हें जून 2023 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.
ये शिक्षक हो चुके हैं बर्खास्त
जिन शिक्षकों को बर्खास्त किया गया था, उनके नाम नीलम शर्मा, सौम्या शर्मा, ललिता मीणा और निधि शर्मा है. 19 शिक्षकों में से तीन शिक्षक मुरैना जिले में ऐसे पदस्थ थे जिनके दिव्यांग प्रमाण पत्र ग्वालियर के जिला अस्पताल से बने थे. जब ग्वालियर के जिला अस्पताल में पत्र भेज कर इन दिव्यांग प्रमाण पत्रों की जांच करवाई गई तो ग्वालियर के सिविल सर्जन ने जांच में पाया कि यह दिव्यांग प्रमाण पत्र फर्जी हैं जिसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी मुरैना को दी गई.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
जानकारी मिलने पर मुरैना जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक ने फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी हासिल करने वाली तीन शिक्षकों विमलेश रावत, विकास रावत और उमेश शुक्ला को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि अब तक मुरैना जिले में कुल 7 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त किया गया है इसके अलावा जांच अभी जारी है.
ये भी पढ़ें- बड़ा हादसा: पिकनिक मनाने गए 3 तीन दोस्त पानी में डूबे, Video Viral
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT